Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823
महोदय,
ReplyDeleteआज अचानक यह साइट और
इसमें श्रद्धेय कुमारपाल भाई साहब की
तस्वीर देखकर मन प्रसन्न हो गया।
जैन धार्मिक शिक्षण शिविरों में उनके साथ
प्रायः डेढ़ दशक तक पढ़ने-पढ़ाने का सौभाग्य
मुझे मिला है।
उनसे जीवन में बहुत कुछ पाया और सीखा है।
लगता है उनका पुण्य प्रताप आज भी
हमें मार्गदर्शन कर रहा है।
मंगल कामनाओं सहित -
प्रोफ़ेसर डॉ.चन्द्रकुमार जैन
राजनांदगांव।
छत्तीसगढ़
मो.09301054300