Posts

Showing posts from July, 2013

Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

PALITANA CHATURMAS NEWS

Image
पूज्य उपाध्यायश्री का प्रवचन ता. 30 जुलाई 2013, पालीताना जीवन को उँचाईयों की ओर ले जाना है, तो हमें अनुशासन अपनाना होगा। अनुशासन की परिभाषा है- मर्यादा! हर व्यक्ति को अपनी मर्यादा में जीना होता है। मर्यादा का जो भी उल्लंघन करता है, वह घोर अशांति का कारण बन जाता है। ये उद्गार जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ श्री संघ के उपाध्याय प्रवर श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. ने आज पालीताणा श्री जिन हरि विहार धर्मशाला के सुखसागर प्रवचन मंडप में उत्तराध्ययन सूत्र पर प्रवचन देते हुए कहे। विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- दूसरों की जिन्दगी में झांकने की हमारी आदत है। अपनी जिन्दगी को देखने की हमें फुरसद नहीें है, जबकि दूसरों के जीवन की बारीकियों के प्रति हम बहुत उत्सुक होते हैं। उन्होंने कहा- सामान्य-सी लगने वाली बात पर भी हम अपना ज्ञान भरा चिंतन प्रारंभ कर देते हैं। ... इसने स्कूटर इस कंपनी का क्यों लिया! उस कंपनी का लेता तो अच्छा होता! ... हमेशा 9 बजे की बस पकड कर आँफिस की ओर प्रस्थान करने वाला 'यह' आज दस बजे क्यों जा रहा है? घर पर कुछ झघडा तो नहीं हुआ! यह पीले रंग का शर्ट इसे...

Tirth Contact nomber

Contact Numbers of Some Tirth :- AAGLOD TIRTH - 0091-02763-283615 283734 --------------------------------------------- ------------------------------------- AAKOLA TIRTH - 0091-0724-2433059 --------------------------------------------- -------------------------------------- AGASHI TIRTH - 0091-0250-2587183 --------------------------------------------- -------------------------------------- AGRA TIRTH - 0091-0562-254559 --------------------------------------------- -------------------------------------- AJIMGUNJ TIRTH - 0091-03483-253312 --------------------------------------------- -------------------------------------- ALAUKIK PARSHVANATH TIRTH - 0091-0734-2610205 2610246 --------------------------------------------- -------------------------------------- ALIPOR TIRTH - 0091-02634-232973 --------------------------------------------- -------------------------------------- ALIRAJPUR TIRTH - 0091-07394-233261 ---------------------------...

पूज्य उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म. सा. का पालीताना में भव्य नगर प्रवेश संपन्न

Image
palitana palitana palitana Palitana news पूज्य उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म. सा. का पालीताना में भव्य नगर प्रवेश संपन्न पूज्य गुरुदेव उपाध्याय प्रवर श्री मणिप्रभसागरजी महाराज साहब का 54 साधु साध्वियों के साथ पालीताणा की पावन तीर्थ भूमि पर आज नगर प्रवेश अत्यन्त आनन्द उल्लास व उत्साह के साथ संपन्न हुआ। प्रात: 9 बजे प्रारंभ हुई शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई तलेटी दर्शन करने पहुँची। शोभायात्रा में पूज्य आचार्य श्री राजयशसूरिजी म. आदि साधु साध्वी भगवंत पधारे थे। प्राणीमित्र कुमारपाल भाई वि. शाह विशेष रूप से उपस्थित थे। लगभग 11.30 बजे शोभायात्रा प्रवचन मंडप में पहुँची, जहाँ अभिनंदन समारोह प्रारंभ हुआ। समारोह साढे तीन बजे तक चला। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति इतनी देर होने पर भी बराबर रही। चातुर्मास का आयोजन पूजनीया बहिन म0 डाँ. श्री विद्युत्प्रभाश्रीजी म. सा. की पावन प्रेरणा से धोरीमन्ना निवासी श्री बाबुलालजी भूरचंदजी लूणिया एवं कोठाला निवासी श्री रायचंदजी प्रेमराजजी दायमा परिवार की ओर से किया गया है। साथ ही उपधान का आयोजन भी होगा। सम...

Jaap kaksha

Image
Jin hari vihar... Palitana