पढ़ाई पूरी करने के बाद टॉपर छात्र बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए पहुंचा.... छात्र ने पहला इंटरव्यू पास कर लिया... फाइनल इंटरव्यू डायरेक्टर को लेना था... डायरेक्टर को ही तय करना था नौकरी पर रखा जाए या नहीं... डायरेक्टर ने छात्र के सीवी से देख लिया कि पढ़ाई के साथ छात्र एक्स्ट्रा-करिकलर्स में भी हमेशा अव्वल रहा... डायरेक्टर- क्या तुम्हे पढ़ाई के दौरान कभी स्कॉलरशिप मिली ? छात्र- जी नहीं... डायरेक्टर- इसका मतलब स्कूल की फीस तुम्हारे पिता अदा करते थे ! छात्र- हाँ श्रीमान ! डायरेक्टर- तुम्हारे पिता काम क्या करते है ? छात्र- जी वो लोगों के कपड़े धोते है। ये सुनकर डायरेक्टर ने कहा... ज़रा अपने हाथ दिखाना... छात्र के हाथ रेशम की तरह मुलायम और नाज़ुक थे... डायरेक्टर- क्या तुमने कभी पिता के कपड़े धोने में मदद की है... छात्र- जी नहीं, मेरे पिता हमेशा यही चाहते रहे है कि मैं स्टडी करूं और ज़्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ूं। हां एक बात और, मेरे पिता मुझसे कहीं ज़्यादा स्पीड से कपड़े धोते है... डायरेक्टर- क्या मैं तुमसे एक काम कह सकता हूं... छात्र- जी, आदेश कीजिए ! डायरेक्...