Posts

Showing posts from December, 2014

Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

Nice STORY ऐसा व्यक्ति जो काम किए जाने के दौरान दूसरों की तकलीफ भी महसूस करे. ऐसा शख्स जिसने सिर्फ पैसे को ही जीवन का ध्येय न बना रखा हो... बधाई हो, तुम इस जॉब के पूरे हक़दार हो...

पढ़ाई पूरी करने के बाद टॉपर छात्र बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए पहुंचा.... छात्र ने पहला इंटरव्यू पास कर लिया... फाइनल इंटरव्यू डायरेक्टर को लेना था... डायरेक्टर को ही तय करना था नौकरी पर रखा जाए या नहीं... डायरेक्टर ने छात्र के सीवी से देख लिया कि पढ़ाई के साथ छात्र एक्स्ट्रा-करिकलर्स में भी हमेशा अव्वल रहा... डायरेक्टर- क्या तुम्हे पढ़ाई के दौरान कभी स्कॉलरशिप मिली ? छात्र- जी नहीं... डायरेक्टर- इसका मतलब स्कूल की फीस तुम्हारे पिता अदा करते थे ! छात्र- हाँ श्रीमान ! डायरेक्टर- तुम्हारे पिता काम क्या करते है ? छात्र- जी वो लोगों के कपड़े धोते है। ये सुनकर डायरेक्टर ने कहा... ज़रा अपने हाथ दिखाना... छात्र के हाथ रेशम की तरह मुलायम और नाज़ुक थे... डायरेक्टर- क्या तुमने कभी पिता के कपड़े धोने में मदद की है... छात्र- जी नहीं, मेरे पिता हमेशा यही चाहते रहे है कि मैं स्टडी करूं और ज़्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ूं। हां एक बात और, मेरे पिता मुझसे कहीं ज़्यादा स्पीड से कपड़े धोते है... डायरेक्टर- क्या मैं तुमसे एक काम कह सकता हूं... छात्र- जी, आदेश कीजिए ! डायरेक्...

Photos बेल्लारी (कर्नाटका) में ता. 15 दिसंबर को मुमुक्षु सुश्री शिल्पा बालड़ की भागवती दीक्षा पांच दिन के महोत्सव के साथ संपन्न हुयी।दीक्षा प्रदाता - पूज्य उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म.।नूतन नाम - साध्वी श्री प्रियशैलांजना श्रीजी म.

Image
बेल्लारी (कर्नाटका) में ता. 15 दिसंबर को मुमुक्षु सुश्री शिल्पा बालड़ की भागवती दीक्षा पांच दिन के महोत्सव के साथ संपन्न हुयी। दीक्षा प्रदाता - पूज्य उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म.। सानिध्य पूज्या साध्वी श्री पियस्मिताश्रीजी म.साध्वी श्री प्रियलता श्रीजी म.साध्वी श्री प्रियवंदना श्रीजी म.साध्वी श्री प्रियश्रद्धांजना श्रीजी म. आदि। नूतन नाम - साध्वी श्री प्रियशैलांजना श्रीजी म. महोत्सव आयोजक शा मीठालालजी बालड़ परिवार गढ़सिवाना निवासी ।बेल्लारी।

बेल्लारी कर्नाटका में मुमुक्षु सुश्री शिल्पा बॉलर की भागवती दीक्षा निमित्त आयोजन के चित्र

Image

चलो मालपुरा।दादा गुरुदेव श्री जिनकुशलसूरीजी के चरणों में 31 दिसंबर की रात भव्य संध्या सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधाजी पोडवाल के निर्देशन में

Image
चलो मालपुरा। दादा गुरुदेव श्री जिनकुशलसूरीजी के चरणों में 31 दिसंबर की रात भव्य संध्या सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधाजी पोडवाल के निर्देशन में

पालथी मारकर बैठने का यह फायदा जान लीजिए।।। विज्ञान ने भी माना पालथी मारकर बैठने के हैं चमत्कारिक लाभ।।।

कुर्सी पर पालथी मारकर बैठना या पंजों के बल जमीन पर बैठना आधुनिक दृष्टि से भले ही हीनता का प्रतीक माना जाए पर अध्यात्मविदों के अनुसार व्यक्ति की माली हालत कैसी भी हो, उसे पाल...

दि. 6-12-14 को हुबली नगर दादावाड़ी नूतन दीक्षित साध्वी के नाम और फ़ोटो

Image
आज हुबली नगर दादावाड़ी नूतन दीक्षित साध्वी के नाम   प्रेमा जीरावला 1  प पू साध्वी विरलप्रभाश्रीजी म सुमित्रा  जीरावला 2 प पू साध्वी विपुलप्रभाश्रीजी म   ममता बागरेचा 3 प पू ...