Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

sadhu-sadhvi news साधु साध्वी समाचार

0 पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा पालीताना से दि. 25 अप्रेल को विहार किया। वे बरोडा होकर सुरत पधारेंगे। सुरत में पाल में जाजम मुहूर्त होगा। वहाँ से विहार कर पूज्यश्री धुले, जलगांव आदि क्षेत्रों की स्पर्शना करते हुए दुर्ग नगर में चातुर्मास हेतु ता. 10 जुलाई 2016 को मंगल प्रवेश करेंगे।

0 पूज्य उपाध्याय श्री मनोज्ञसागरजी म.सा., मुनि नयज्ञसागरजी म. भिवंडी से विहार कर सुरत पधार रहे है, जहां आपकी निश्रा में चलप्रतिष्ठा आदि होंगे।

0 पूज्य मुनिराज श्री मुक्तिप्रभसागरजी म. पू. मुनि श्री मनीषप्रभसागरजी म. पूज्य मुनि श्री मयंकप्रभसागरजी म. पूज्य मुनि श्री मेहुलप्रभसागरजी म. पू. मुनि श्री मौनप्रभसागरजी म. पू. मुनि श्री मोक्षप्रभसागरजी म. पू. मुनि श्री मननप्रभसागरजी म. ठाणा 7 पालीताना हरि विहार में बिराज रहे हैं। पूज्य मुनि श्री मुक्तिप्रभसागरजी म. एवं पू. मुनि श्री मनीषप्रभसागरजी म. अक्षय तृतीया के पश्चात् राजस्थान की ओर विहार करेंगे।

0 पूज्य गणीवर श्री मणिरत्नसागरजी म. पालीताना से विहार कर अहमदाबाद होते हुए जयपुर पधार गये हैं। यहाँ कुछ समय की स्थिरता रहेगी।


0 पूज्य मुनि श्री कल्पज्ञसागरजी म. दंत चिकित्सा हेतु अहमदाबाद पधारे हैं। लगभग महिने भर की स्थिरता के पश्चात् पालीताना पधारेंगे।

0 पूजनीया प्रवर्तिनी श्री शशिप्रभाश्रीजी म. आदि ठाणा 7 ने पालीताना से ता. 25 अप्रेल को अहमदाबाद की ओर विहार किया है। वहाँ से वे शंखेश्वर, भीनमाल होते हुये बाडमेर पधारेंगे।

0 पूजनीया गणिनी श्री सुलोचनाश्रीजी म. आदि ठाणा 11 ने पालीताना से इचलकरंजी की ओर ता. 25 अप्रेल को विहार किया है। वे बडौदा से खान्देश की ओर विहार करेंगे। वहाँ से विहार कर चातुर्मास हेतु इचलकरंजी पधारेंगे। पू. साध्वी तपोमूर्ति श्री सुलक्षणाश्रीजी म. आदि ठाणा भी उनके साथ खान्देश होते हुए सोलापुर की ओर विहार करेंगे। वहाँ से चातुर्मास हेतु पाश्र्वमणि तीर्थ पेद्दतुम्बलम् पधारेंगे।

0 पूजनीया साध्वी श्री प्रियदर्शनाश्रीजी म. तत्वदर्शनाश्रीजी म. सम्यक्दर्शनाश्रीजी म. आदि ठाणा पालीताना बाबु माधोलाल धर्मशाला में बिराज रहे हैं। पू. सम्यक्दर्शनाश्रीजी म. आदि ठाणा 4 अक्षय तृतीया के पश्चात् चातुर्मास हेतु सूरत की ओर विहार करेंगे।

0 पूजनीया माताजी म. श्री रतनमालाश्रीजी म. पू. बहिन म. डाँ. श्री विद्युत्प्रभाश्रीजी म. आदि ठाणा 11 ने पालीताना से ता. 23 अप्रेल को विहार किया है। वे बडौदा, सूरत होते हुए दुर्ग की ओर विहार करेंगे।

0 पूजनीया साध्वी श्री कल्पलताश्रीजी म. आदि ठाणा ने पालीताना से 27 अप्रेल को अहमदाबाद की ओर विहार किया है। वे वहाँ चिकित्सा हेतु कुछ समय की स्थिरता केे पश्चात् शंखेश्वर की ओर विहार करेंगे।

0 पूजनीया साध्वी श्री विमलप्रभाश्रीजी म. आदि ठाणा पालीताना हरि विहार में बिराज रहे हैं। अक्षय तृतीया के पश्चात् राजस्थान की ओर विहार करेंगे।

0 पूजनीया साध्वी श्री सौम्यगुणाश्रीजी म. आदि ठाणा पाटण बिराज रहे हैं। वहाँ साध्वी श्री संवेगप्रज्ञाश्रीजी म. श्रमणीप्रज्ञाश्रीजी म. के व्याकरण व न्याय का अध्ययन चल रहा है।

0 पूजनीया साध्वी श्री प्रियरंजनाश्रीजी म. आदि ठाणा 17 पालीताना हरि विहार में बिराज रहे हैं। अक्षय तृतीया के पश्चात् चातुर्मास स्थलों की ओर विहार होगा।

0 पूजनीया साध्वी श्री विरागज्योतिश्रीजी म. विश्वज्योतिश्रीजी म. आदि ठाणा 3 ने पालीताना से ता. 24 अप्रेल को विहार किया है। वे बडौदा, राजपीपला, खापर, शहादा होते हुए हैदराबाद की ओर विहार करेंगे।

0 पूजनीया साध्वी श्री संघमित्राश्रीजी म. आदि ठाणा 3 ने पालीताना से ता. 25 अप्रेल को विहार किया है। वे घोघा, भावनगर, धोलका होते हुए इन्दौर की ओर विहार करेंगे।

0 पूजनीया साध्वी श्री श्रद्धांजनाश्रीजी म. आदि ठाणा 2 पालीताना हरि विहार में बिराज रहे हैं। वे वहाँ से अक्षय तृतीया के बाद बडौदा, राजपीपला होते हुए खान्देश पधारेंगे।

0 पूजनीया साध्वी श्री स्नेहयशाश्रीजी म. आदि ठाणा 4 शंखेश्वर से विहार कर पाटण, भीनमाल, सिणधरी होते हुए ता. 27 अप्रेल को बाडमेर पधारे हैं। उनके वर्षीतप का पारणा अक्षय तृतीया को कुशल वाटिका में होगा। वहाँ से वे जैसलमेर की ओर विहार करेंगे। जहाँ उनकी निश्रा में अमरसागर पोल पर स्थित जीर्णोद्धार-कृत दादावाडी की पुन: प्रतिष्ठा संपन्न होगी।

0 पूजनीया साध्वी श्री स्वर्णोदयाश्रीजी म. आदि ठाणा 3 पालीताना हरि विहार में बिराज रहे हैं। अक्षय तृतीया के बाद नवसारी की ओर विहार होगा।

Comments

Popular posts from this blog

Tatvarth sutra Prashna

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।