0 पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा पालीताना से दि. 25 अप्रेल को विहार किया। वे बरोडा होकर सुरत पधारेंगे। सुरत में पाल में जाजम मुहूर्त होगा। वहाँ से विहार कर पूज्यश्री धुले, जलगांव आदि क्षेत्रों की स्पर्शना करते हुए दुर्ग नगर में चातुर्मास हेतु ता. 10 जुलाई 2016 को मंगल प्रवेश करेंगे। 0 पूज्य उपाध्याय श्री मनोज्ञसागरजी म.सा., मुनि नयज्ञसागरजी म. भिवंडी से विहार कर सुरत पधार रहे है, जहां आपकी निश्रा में चलप्रतिष्ठा आदि होंगे। 0 पूज्य मुनिराज श्री मुक्तिप्रभसागरजी म. पू. मुनि श्री मनीषप्रभसागरजी म. पूज्य मुनि श्री मयंकप्रभसागरजी म. पूज्य मुनि श्री मेहुलप्रभसागरजी म. पू. मुनि श्री मौनप्रभसागरजी म. पू. मुनि श्री मोक्षप्रभसागरजी म. पू. मुनि श्री मननप्रभसागरजी म. ठाणा 7 पालीताना हरि विहार में बिराज रहे हैं। पूज्य मुनि श्री मुक्तिप्रभसागरजी म. एवं पू. मुनि श्री मनीषप्रभसागरजी म. अक्षय तृतीया के पश्चात् राजस्थान की ओर विहार करेंगे। 0 पूज्य गणीवर श्री मणिरत्नसागरजी म. पालीताना से विहार कर अहमदाबाद होते हुए जयपुर पधार गये ...