Posts

Showing posts from July, 2016

Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

Khartargaccha Chaturmas List 2016: खरतरगच्छ साधु साध्वी चातुर्मास - 2016

Click here for Download   खरतरगच्छ साधु साध्वी चातुर्मास - 2016   Khartargaccha Chaturmas List 2016

Khartargachchh Yuva Parishad अ. भा. खरतर गच्छ युवा परिषद् की सभा संपन्न

Image
Khartargachchh Yuva Parishad  गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर दुर्ग (छत्तीसगढ़ ) में पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीजी म.सा. की निश्रा में दि. 19 जुलाई को अ.भा.खरतरगच्छ युवा परिषद् की केंद्रीय और समस्त शाखाओं के अध्यक्षों और सचिवों की सभा सम्पन्न हुई । गुरु वन्दन और मंगलाचरण के बाद के यूप की पूर्व की मीटिंग की जानकारी के बाद आगे की कार्यवाही पर चर्चा हुई I जिसमें अहमादाबद में परिषद का पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराना निश्चित किया ।   सभी शाखा के सदस्यों को संस्था और गच्छ के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से सभी शाखाओं का राज्यस्तरीय अधिवेशन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया I   जिसके लिए कुशलजी गुलेच्छा को संयोजक बनाया गया I दि.  24 और 25 सितम्बर को दुर्ग नगर में के यूप का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया   ।   जिसमें पदमजी बरडिया (दुर्ग) को संयोजक एवं    सुरेश जी भंसाली (रायपुर) और ललित भंसाली (राजनांदगांव) को सह संयोजक बनाया गया I   यह अधिवेशन सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य रहेगा I इस अधिवेशन में...

Udaipur Chaturmas... उदयपुर दादावाडी में चातुर्मास प्रवेश संपन्न

Image
             श्री जैन श्वे. वासुपूज्य महाराज का मन्दिर एवं श्री जिनदत्तसूरिजी दादावाडी ट्रस्ट, उदयपुर के तत्वावधान में प.पू. आचार्य भगवंत श्री जिनकांतिसागरसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य-प्रशिष्य एवं खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीजी म.सा. के निश्रावर्ती मुनिराज श्री मुक्तिप्रभसागरजी म.सा. एवं प्रवचनकार मुनिराज श्री मनीषप्रभसागरजी म.सा. का चातुर्मास उदयपुर स्थित जिनदत्तसूरि दादावाडी में है, जिसका नगर प्रवेश दि. 2 जुलाई 2016 को स्थानीय ज्योति होटल से सूरजपोल दादावाडी पर सम्पन्न होकर आराधना भवन में धर्मसभा में परिवर्तित हुआ।         पूज्य मुनि श्री मुक्तिप्रभसागरजी म. के मंगलाचरण से धर्मसभा प्रारम्भ हुई, पूज्य मुनि श्री मनीषप्रभसागर जी म.सा. ने चातुर्मास की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये चातुर्मास को तपस्या व आराधना से परिपूर्ण बनाने का संदेश दिया। ट्रस्ट के सचिव राजभाई लोढ़ा ने अपने वक्तव्य में खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के शुभकामना संदेश का वांचन करते हुये मुनिश्री का चातुर्मास हेतु हुये उग्र व...