पूज्य गुरूदेव उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. की निश्रा में एवं समिति अध्यक्ष संघवी श्री विजयराजजी डोशी की अध्यक्षता में श्री जिनहरिविहार समिति, पालीताणा की बैठक हुई जिसमें लगभग 15 से अधिक ट्रस्टियों की उपस्थिति रही। श्री जिनहरि विहार धर्मशाला के कार्य पर परम संतोष व्यक्त किया गया। दिनों दिन हरि विहार की जाहोजलाली बढ रही है। यात्रिायों का आवागमन, उन्हें मिल रहा पूरा संतोष... यह समिति की पूंजी है।
साथ ही यहाँ बिराज रहे खरतरगच्छ संघ के समस्त साधु साध्वियों की वैयावच्च अत्यन्त मनोयोग से हो रही है, यह प्रसन्नता का विषय है।
निर्णय किया गया कि पीछे जो ज्ञान मंदिर बना है, उसका पूरा जीर्णोद्धार करवाया जाये। जिसमें विशाल भोजनशाला व कमरों का निर्माण करवाया जावें।
ट्रस्ट मंडल का कार्यकाल पूर्ण होने के कारण निवेदन किया गया कि आगामी तीन वर्षों के लिये नये ट्रस्ट मंडल का गठन किया जावे।
पूज्यश्री ने ट्रस्टियों से विचार विमर्श कर इस प्रकार ट्रस्ट मंडल की घोषणा की-
संघवी श्री विजयराजजी डोसी बैंगलोर- अध्यक्ष
श्री वीरेन्द्रकुमारजी मेहता चेन्नई- उपाध्यक्ष
संघवी श्री अशोककुमारजी भंसाली अहमदाबाद- उपाध्यक्ष
श्री बाबुलालजी लूणिया अहमदाबाद- महामंत्री
श्री बाबुलालजी लालन सिद्धपुर- मंत्री
श्री लक्ष्मीकांत पी. शाह भुज- मंत्री
श्री पुखराजजी तातेड अहमदाबाद- कोषाध्यक्ष
संघवी श्री भंवरलालजी मंडोवरा अहमदाबाद- सहकोषाध्यक्ष
ट्रस्टी
श्री कांतिलालजी रांका चेन्नई
संघवी श्री पुखराजजी छाजेड मुंबई
श्री घेवरचंदजी तातेड अहमदाबाद
श्री ज्ञानचंदजी गुलेच्छा कुनूर
श्रीमती पुष्पाजी ए. जैन मुंबई
श्री रतनलालजी बोहरा हाला वाले, अहमदाबाद
संघवी श्री कुशलराजजी गुलेच्छा बैंगलोर
श्री माणकचंदजी ललवानी अहमदाबाद
श्री जगदीशजी रांका अहमदाबाद
संघवी श्री बाबुलालजी मरडिया मुंबई
श्री जसराजजी छाजेड इचलकरंजी
श्री खीमराजजी बोहरा जोधपुर
श्री सुरेशजी कांकरिया रायपुर
श्री पदमचंदजी टाटिया चेन्नई
श्री बाबुलालजी छाजेड मुंबई
श्री बाबुलालजी बोथरा अहमदाबाद
श्री रणजीत गुलेच्छा चेन्नई
श्री प्रमोदकुमारजी चौपडा रायपुर
jahaj mandir, maniprabh, mehulprabh
Comments
Post a Comment
आपके विचार हमें भी बताएं