पालीताना में संपन्न हुए खरतरगच्छ श्रमण
श्रमणी सम्मेलन के निर्णय अनुसार श्रावण शुक्ल षष्ठी शनिवार को बीकानेर नगर में
पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की
पावन निश्रा में खरतरगच्छ दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर पूज्य आचार्यश्री ने खरतरगच्छ
की विशिष्टताओं का वर्णन किया।
सभा का संचालन करते हुए पूज्य मुनि श्री
मनितप्रभसागरजी म. ने जिन शासन के विकास में गच्छ के विविध क्षेत्रों में किये गये
कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा- समस्त गच्छों में प्राचीन गच्छ खरतरगच्छ के
आचार्य भगवंतों ने शासन विकास व विस्तार में अभूतपूर्व योगदान अर्पण किया है।
इस अवसर पर पूज्य पं.
श्री पुण्डरीकरत्नविजयजी म. ने जिनशासन की महिमा का वर्णन करते हुए गच्छ के योगदान
की सराहना की। पूज्य मुनि श्री विरक्तप्रभसागरजी म. ने खरतरगच्छ के अनुयायी
विशिष्ट श्रावकों का वर्णन सुनाते हुए प्रेरणा दी कि हमें अपने वर्तमान को उनकी
भांति संवारना है। पू. साध्वी श्री प्रियस्वर्णांजनाश्रीजी म. ने पूर्वाचार्य
भगवंतों के जीवन के उदाहरण सुनाते हुए गच्छ विकास में योगदान अर्पण करने की
प्रेरणा दी। बाद में पॉवर प्रेजेण्टेशन के माध्यम से पूज्य मुनि श्री
मनितप्रभसागरजी म. ने गच्छ के इतिहास का सांगोपांग वर्णन किया। दो घंटे तक लगातार
चले इस कार्यक्रम से सारी जनता प्रभावित हुई।
Comments
Post a Comment
आपके विचार हमें भी बताएं