Posts

Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

जैसलमेर- लौद्रवा तीर्थ की पुरातत्व वास्तु शिल्प का महत्व लिये प्राचीन दादावाड़ी के परिसर में दि.26 जनवरी 2015 को मुनि मुक्तिप्रभसागरजी म. व मुनि मनीषप्रभसागरजी म.सा. व साध्वी मण्डल की पावन सानिध्य में जीर्णोध्दारित दादावाड़ी की भव्य प्रतिष्ठा उल्लास के साथ सम्पन्न हुयी।

Image
प्रतिष्ठा महोत्सव का मांगलिक कार्यक्रम 11.30 बजे प्रारम्भ होकर विजय मुर्हत में ॐ पुण्याहं पुण्याहं प्रियंताम् प्रियंताम् के साथ ही सभी दादा गुरूदेवो की प्रतिमा व गुरूमूर्ति के साथ काला भैरव. गोरा भेरव आदि जिनबिम्बो की भव्य प्रतिष्ठा विधि विधान से मुनिश्री ने सम्पन्न कराया । नूतन ध्वजदण्ड स्थापित कर नई ध्वजा फहराई गई । इस अवसर पर मुनिश्री व साध्वी मंडल को जैन ट्रस्ट जैसलमेर व जिनदतसूरि जैन मंडल चैन्नई की ओर से काम्बली ओढाई गई। इस अवसर पर सभी गुरूभक्तो व विदेशो से आये मेहमानो ने नृत्य कर हर्शोल्लास से प्रतिश्ठा महोत्सव सम्पन कराया । इस अवसर पर फले चुंदड़ी की लाभ जिनदत्तसूरी जैन मण्डल चैन्नई के सदस्यो द्वारा लिया गया । दोपहर में दादागुरू देव की महापूजन प्रतिश्ठा लाभार्थी परिवार द्वारा कराई गई। प्राचीन दादावाडी का जीर्णोद्धार श्री जैन ट्रस्ट जैसलमेर के आदेश से श्री जिनदत्तसूरि मंडल, चेन्नई के तत्वावधान में चेन्नई फलोदी निवासी श्री गोपीचंदजी गणपतलालजी गोलेच्छा, श्री लालचंदजी अशोककुमारजी लोढा व नागोर निवासी श्री सोहनलालजी अजीतकुमारजी लूणावत द्वारा संपन्न करवाया गया है।

श्री रवीन्द्रजी जैन, गीतकार संगीतकार को भारत सरकार की ओर से पद्मश्री उपाधि मिलने पर जहाज मंदिर परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई...

Image

INVITATION पूज्य गुरुदेव आचार्य भगवंत श्री जिनकान्तिसागरसूरीश्वरजी म.सा. के समाधि-धाम जहाज मंदिर मांडवला की प्रतिष्ठा की 16वीं वर्षगांठ ता. 2 फरवरी 2015 को मनाई जायेगी।

Image
पूज्य गुरुदेव आचार्य भगवंत श्री जिनकान्तिसागरसूरीश्वरजी म.सा. के समाधि-धाम जहाज मंदिर मांडवला की प्रतिष्ठा की 16वीं वर्षगांठ माघ सुदि 14 ता. 2 फरवरी 2015 को मनाई जायेगी। सतरह भेदी पूजा के साथ ध्वजा चढाई जायेगी। पूजनीया साध्वी श्री मुक्तिप्रियाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा इस समारोह को निश्रा प्रदान करेंगे। सुबह 9 बजे वरघोडा निकाला जायेगा। उसके बाद झण्डारोहण होगा। तत्पश्चात् पूज्याश्री का मंगल प्रवचन होगा। परमात्मा के अठारह अभिषेक होंगे। विजय मुहूत्र्त में ध्वजा चढाई जायेगी। More information please contact  Vimal Jain 0964 964 0451

लौद्रवपुर दादावाडी की प्रतिष्ठा 26 जनवरी को पूज्य मुनिराज श्री मुक्तिप्रभसागरजी म. पूज्य मनीषप्रभसागरजी म. की पावन निश्रा में संपन्न होगी। त्रिदिवसीय परमात्म भक्ति महोत्सव आयोजित होगा। लाभार्थी परिवार एवम् जैन ट्रस्ट द्वारा सभी धर्मप्रेमियों को पधारने का हार्दिक निवेदन है।

Image
श्री लोद्रवपुर  तीर्थ  स्थित प्राचीन दादावाडी का जीर्णोद्धार श्री जैन ट्रस्ट जैसलमेर के आदेश से श्री जिनदत्तसूरि मंडल, चेन्नई के तत्वावधान में चेन्नई फलोदी निवासी श्री गोपीचंदजी गणपतलालजी गोलेच्छा, श्री लालचंदजी अशोककुमारजी लोढा व नागोर निवासी श्री सोहनलालजी अजीतकुमारजी लूणावत द्वारा संपन्न करवाया गया है। इस दादावाडी की प्रतिष्ठा पूज्य गुरुदेव आचार्य भगवंत श्री जिनकान्तिसागरसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य प्रशिष्य पूज्य मुनिराज श्री मुक्तिप्रभसागरजी म. पूज्य मनीषप्रभसागरजी म. की पावन निश्रा में ता. 26 जनवरी 2015 को शुभ मुहूर्त में संपन्न होगी। इस अवसर पर त्रिदिवसीय परमात्म भक्ति महोत्सव आयोजित होगा। लाभार्थी परिवार एवम् जैन ट्रस्ट द्वारा सभी धर्मप्रेमियों को पधारने का हार्दिक निवेदन है। संपर्क मुकेश गोलेच्छा   09444454062

सिंधनूर निवासी श्री महावीरजी नाहर की सुपुत्री कुमारी शिल्पा नाहर की भागवती दीक्षा ज्येष्ठ सुदि 11 शुक्रवार ता. 29 मई 2015 को सिंधनूर नगर-KNTK में होगी।

Image
सिंधनूर निवासी श्री महावीरजी नाहर की सुपुत्री कुमारी शिल्पा नाहर की भागवती दीक्षा ज्येष्ठ सुदि 11 शुक्रवार ता. 29 मई 2015 को सिंधनूर नगर-KNTK में होगी।गयह भागवती दीक्षा पूज्य उपाध्याय गुरुदेव श्री मणिप्रभसागरजी म. सा. के सानिध्य में संपन्न होगी। कुमारी शिल्पा पिछले 6 वर्षों से पूजनीया पाश्र्वमणि तीर्थ प्रेरिका साध्वी श्री सुलोचनाश्रीजी म.सा. सुलक्षणाश्रीजी म.सा. के सानिध्य में अध्ययन कर रही है। कुमारी शिल्पा ने चार प्रकरण, तीन भाष्य, कर्मग्रन्थ आदि का गहन अभ्यास किया है। उसके परिवार से उसकी दो भुआजी एवं एक बहिन पूर्व में दीक्षित हैं। दीक्षा सिंधनूर में होगी, इस घोषणा  से सकल संघ में आनंद की लहर छा गई।

पूज्य गुरुदेव उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. की निश्रा में होने वाले आगामी महोत्सवों में आप सभी को भावभरा आमंत्रण।

Image
ता. 26 जनवरी 2015 तिरूप्पुर में अंजनशलाका प्रतिष्ठा ता. 2 फरवरी 2015 कोयम्बतूर में अंजनशलाका प्रतिष्ठा ता. 27 फरवरी 2015 कन्याकुमारी में अंजनशलाका प्रतिष्ठा ता. 7 मार्च 2015 तिरूनलवेली में नवपद पट्ट प्रतिष्ठा ता. 25 अप्र्रेल 2015 चैन्नई में माता पुत्र की भागवती दीक्षा ता. 26 अप्रेल 2015 चैन्नई में अंजनशलाका प्रतिष्ठा ता. 29 मई 2015 सिंधनूर में भागवती दीक्षा ता. 25 जुलाई 2015 पूज्यश्री का रायपुर नगर में चातुर्मास हेतु प्रवेश

Nice STORY ऐसा व्यक्ति जो काम किए जाने के दौरान दूसरों की तकलीफ भी महसूस करे. ऐसा शख्स जिसने सिर्फ पैसे को ही जीवन का ध्येय न बना रखा हो... बधाई हो, तुम इस जॉब के पूरे हक़दार हो...

पढ़ाई पूरी करने के बाद टॉपर छात्र बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए पहुंचा.... छात्र ने पहला इंटरव्यू पास कर लिया... फाइनल इंटरव्यू डायरेक्टर को लेना था... डायरेक्टर को ही तय करना था नौकरी पर रखा जाए या नहीं... डायरेक्टर ने छात्र के सीवी से देख लिया कि पढ़ाई के साथ छात्र एक्स्ट्रा-करिकलर्स में भी हमेशा अव्वल रहा... डायरेक्टर- क्या तुम्हे पढ़ाई के दौरान कभी स्कॉलरशिप मिली ? छात्र- जी नहीं... डायरेक्टर- इसका मतलब स्कूल की फीस तुम्हारे पिता अदा करते थे ! छात्र- हाँ श्रीमान ! डायरेक्टर- तुम्हारे पिता काम क्या करते है ? छात्र- जी वो लोगों के कपड़े धोते है। ये सुनकर डायरेक्टर ने कहा... ज़रा अपने हाथ दिखाना... छात्र के हाथ रेशम की तरह मुलायम और नाज़ुक थे... डायरेक्टर- क्या तुमने कभी पिता के कपड़े धोने में मदद की है... छात्र- जी नहीं, मेरे पिता हमेशा यही चाहते रहे है कि मैं स्टडी करूं और ज़्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ूं। हां एक बात और, मेरे पिता मुझसे कहीं ज़्यादा स्पीड से कपड़े धोते है... डायरेक्टर- क्या मैं तुमसे एक काम कह सकता हूं... छात्र- जी, आदेश कीजिए ! डायरेक्...

Photos बेल्लारी (कर्नाटका) में ता. 15 दिसंबर को मुमुक्षु सुश्री शिल्पा बालड़ की भागवती दीक्षा पांच दिन के महोत्सव के साथ संपन्न हुयी।दीक्षा प्रदाता - पूज्य उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म.।नूतन नाम - साध्वी श्री प्रियशैलांजना श्रीजी म.

Image
बेल्लारी (कर्नाटका) में ता. 15 दिसंबर को मुमुक्षु सुश्री शिल्पा बालड़ की भागवती दीक्षा पांच दिन के महोत्सव के साथ संपन्न हुयी। दीक्षा प्रदाता - पूज्य उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म.। सानिध्य पूज्या साध्वी श्री पियस्मिताश्रीजी म.साध्वी श्री प्रियलता श्रीजी म.साध्वी श्री प्रियवंदना श्रीजी म.साध्वी श्री प्रियश्रद्धांजना श्रीजी म. आदि। नूतन नाम - साध्वी श्री प्रियशैलांजना श्रीजी म. महोत्सव आयोजक शा मीठालालजी बालड़ परिवार गढ़सिवाना निवासी ।बेल्लारी।

बेल्लारी कर्नाटका में मुमुक्षु सुश्री शिल्पा बॉलर की भागवती दीक्षा निमित्त आयोजन के चित्र

Image

चलो मालपुरा।दादा गुरुदेव श्री जिनकुशलसूरीजी के चरणों में 31 दिसंबर की रात भव्य संध्या सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधाजी पोडवाल के निर्देशन में

Image
चलो मालपुरा। दादा गुरुदेव श्री जिनकुशलसूरीजी के चरणों में 31 दिसंबर की रात भव्य संध्या सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधाजी पोडवाल के निर्देशन में

पालथी मारकर बैठने का यह फायदा जान लीजिए।।। विज्ञान ने भी माना पालथी मारकर बैठने के हैं चमत्कारिक लाभ।।।

कुर्सी पर पालथी मारकर बैठना या पंजों के बल जमीन पर बैठना आधुनिक दृष्टि से भले ही हीनता का प्रतीक माना जाए पर अध्यात्मविदों के अनुसार व्यक्ति की माली हालत कैसी भी हो, उसे पाल...

दि. 6-12-14 को हुबली नगर दादावाड़ी नूतन दीक्षित साध्वी के नाम और फ़ोटो

Image
आज हुबली नगर दादावाड़ी नूतन दीक्षित साध्वी के नाम   प्रेमा जीरावला 1  प पू साध्वी विरलप्रभाश्रीजी म सुमित्रा  जीरावला 2 प पू साध्वी विपुलप्रभाश्रीजी म   ममता बागरेचा 3 प पू ...

तमिलनाडु के प्रसिद्ध श्री ईरोड नगर में वलयकारा स्ट्रीट में श्री मुनिसुव्रतस्वामी जिन मंदिर एवं श्री जिनकुशलसूरि दादावाडी का निर्माण होने जा रहा है। इस जिनमंदिर दादावाडी की अंजनशलाका ता. 21 जनवरी 2015 को माघ शुक्ल प्रतिपदा बुधवार को पूज्यश्री की पावन निश्रा में संपन्न होगी। परमात्मा श्री मुनिसुव्रतस्वामी और दादा गुरुदेव आदि की दिव्य मूतियों की भव्य शोभायात्रा के साथ पूज्यश्री का नगर प्रवेश 19 जनवरी को होगा। ता. 20 को अंजनशलाका व ता. 21 को प्रतिष्ठा का विधान संपन्न होगा

Image
ईरोड में जिनमंदिर एवं दादावाडी का निर्माण सादर आमंत्रण इस मंदिर एवं दादावाडी का संपूर्ण निर्माण पूज्य गुरुदेव उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. की पावन प्रेरणा से शासन रत्न श्री मनोजकुमारज हरण के मार्गदर्शन में मूल लोहावट निवासी जेठिया ग्रुप के श्री जवाहरलालजी प्रदीपकुमारजीशरदकुमारजी पारख परिवार लोहावट-राजीम-ईरोड वालों की ओर से करवाया जा रहा है। पूज्य गुरुदेवश्री के दक्षिण प्रदेश के प्रवास को ख्याल में रखते हुए जिन मंदिर दादावाडी का निर्माण शीघ्र गति से करवाया जा रहा है। इस जिनमंदिर दादावाडी की अंजनशलाका ता. 21 जनवरी 2015 को माघ शुक्ल प्रतिपदा बुधवार को पूज्यश्री की पावन निश्रा में संपन्न होगी। परमात्मा श्री मुनिसुव्रतस्वामी और दादा गुरुदेव आदि की दिव्य मूतियों की भव्य शोभायात्रा के साथ पूज्यश्री का नगर प्रवेश 19 जनवरी को होगा। ता. 20 को अंजनशलाका व ता. 21 को प्रतिष्ठा का विधान संपन्न होगा

चैन्नई में दो दीक्षा 25 अप्रेल को पूज्य गुरुदेव उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म. की निश्रा एवं पूजनीया पाश्र्वमणि तीर्थ प्रेरिका श्री सुलोचनाश्रीजी म. आदि ठाणा की सानिध्य में मुमुक्षु श्रीमती जयादेवी सेठिया एवं उनके पुत्र मुमुक्षु श्री संयमकुमार सेठिया (उम्र-11) वर्ष का भागवती दीक्षा महोत्सव दि. 25 अप्रेल 2015 को चैन्नई के कोण्डीतोप में होगा। दीक्षार्थी अमर रहो... जहाज मंदिर परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन

पूज्य गुरुदेव उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म . की निश्रा एवं पूजनीया पाश्र्वमणि तीर्थ प्रेरिका श्री सुलोचनाश्रीजी म. आदि ठाणा की सानिध्य में मुमुक्षु श्रीमती जयादेवी सेठिया एवं उनके पुत्र मुमुक्षु श्री संयमकुमार सेठिया (उम्र-11) वर्ष का भागवती दीक्षा महोत्सव दि. 25 अप्रेल 2015 को चैन्नई के कोण्डीतोप में होगा। दीक्षार्थी अमर रहो... जहाज मंदिर परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन

इचलकरंजी में दीक्षार्थी बहिनों का अभिनंदन

Image
पूज्य गूरूदेव उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म. आदि ठाणा की शुभ निश्रा में दि. 26-10-2014 को इचलकरंजी में वैराग्यवती सुश्री प्रेमा मांगीलाल जीरावला बेंगलोर, वैराग्यवती सुश्री शिल्पा मीठालाल बालर बल्लारी, सुश्री वैराग्यवती सुश्री सुमित्रा मांगीलाल जीरावला-बैंगलोर, वैराग्यवती सुश्री ममता तेजराज बागरेचा-गंगावती, वैराग्यवती सुश्री शिल्पा जसराज ओस्तवाल-गदग, वैराग्यवती सुश्री प्रिन्सी बाबुलाल कवाड-हुबली एवं वैराग्यवती सुश्री दर्शना वीरचंद गोलेच्छा  का स्वागत सकल जैन समाज की ओर से आयोजन किया गया है। अभिनंदन के पश्चात वरघोडा निकाला गया। इस अवसर पर सकल जैन समाज ने दीक्षार्थी बहिनों की उज्जवल भविष्य की कामना की।

इचलकरंजी से श्री कुंभोजगिरि तीर्थ के छह री पालित पद यात्रा संघ का आयोजन

Image
श्री मणिधा री जिनचन्द्रसूरि जैन श्वेताम्बर संघ के तत्वाव धा न में पूज्य गुरुदेव उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म. की पावन निश्रा में इचलकरंजी से श्री कुंभोजगिरि तीर्थ के छह री पालित पद यात्रा संघ का आयोजन किया गया है। इस चार दिवसीय संघ का आयोजन  गढ़ सिवाना निवासी श्रीमती पिस्तादेवी छगनलालजी छाजेड परिवार द्वारा किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार छहरी पालित संघ से पहले त्रिदिवसीय जीवित महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसका प्रारंभ 6 नवम्बर 2014 कार्तिक पूर्णिमा से होगा। ता. 7 को श्री सिद्धचक्र महापूजन का आयोजन होगा। रात्रि में मातृ पितृ वंदना का भाव प्रवण समारोह होगा। ता. 8 को जीवित महोत्सव क्षमायाचना समारोह होगा।

मंगल संदेश

Image
Mangal Sandesh Mantra Jaap

Song Gautam swami Stuti

Image
 click here  Song Gautam swa mi Stuti mp3

वंदना गुरूदेव

Image
वंदना गुरूदेव 

Jahaj Mandir Magazine October 2014 in pdf format

यहां क्लिक करें दूसरी लिंक यहां है