0 पूजनीया प्रवर्तिनी श्री कीर्तिप्रभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा इन्दौर नगर में बिराज रहे हैं। वहाँ से जावरा अष्टापद तीर्थ की होने वाली प्रतिष्ठा में पधरेंगे।
0 पूजनीया प्रवर्तिनी श्री चन्द्रप्रभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा सूरत शीतलवाडी उपाश्रय से 13 दिसम्बर को विहार कर माँडल टाउन पधरेंगे, मौन एकादशी के बाद कोलकाता की ओर विहार करेंगे।
0 पूजनीया साध्वी श्री सुलोचनाश्रीजी म.सा. श्री सुलक्षणाश्रीजी म.सा. आदि का कोलकाता में चातुर्मास की संपन्नता के पश्चात् उपनगरों में भ्रमण कर रहे हैं। 1 दिसम्बर को सम्मेतशिखर तीर्थ की ओर विहार किया है।
0 पूजनीया साध्वी श्री पूर्णप्रभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा मुंबई बिराज रहे हैं। भायंदर आदि क्षेत्राों की स्पर्शना करके पुन: मुंबई विल्सन स्ट्रीट पधरेंगे, जहाँ 19 दिसम्बर को श्री शांतिनाथ खरतरगच्छ मंदिर के वर्षगांठ समारोह को अपनी निश्रा प्रदान करेंगे। उसके बाद वे हुबली की ओर विहार करेंगे।
0 पूजनीया ध्वलयशस्वी साध्वी श्री विमलप्रभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा हैदराबाद बिराज रहे हैं। मौन एकादशी तक यहीं बिराजेंगे। मेडचल में होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव में पधरेंगे।
0 पूजनीया साध्वी श्री कल्पलताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा ने बालोतरा से विहार कर सिवाना, नोरवा-कुशल हेम विहार धम होते हुए 1 दिसम्बर को पाली पधर गये हैं।
0 पूजनीया साध्वी श्री प्रियरंजनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 बाडमेर बिराज रहे हैं। मौन एकादशी के पश्चात् विहार कर मांडवला जहाज मंदिर होते हुए चितलवाना पधर कर छहरी पालित संघ को अपनी सानिध्यता प्रदान करेंगे।
0 पूजनीया साध्वी श्री श्र(ांजनाश्रीजी म.सा. आदि जोध्पुर बिराज रहे हैं। पौष दशमी की आराध्ना करने व कराने हेतु कापरडाजी पधरेंगे। वहाँ से पुन: जोध्पुर पधर कर ता. 21 पफरवरी 14 को होने वाली प्रतिष्ठा में अपनी सानिध्यता प्रदान करेंगे।
0 पूजनीया साध्वी श्री प्रियश्र(ांजनाश्रीजी म.सा. ने शाजापुर से विहार किया है। वे जावरा आदि क्षेत्राों की स्पर्शना करते हुए जनवरी में पालीताना पहुँचेंगे।
0 पूजनीया साध्वी श्री अभ्युदयाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा ने चौहटन से जावरा की ओर विहार किया है।
jahaj mandir, maniprabh, mehulprabh, kushalvatika, JAHAJMANDIR, MEHUL PRABH, kushal vatika, mayankprabh, Pratikaman, Aaradhna, Yachna, Upvaas, Samayik, Navkar, Jap, Paryushan, MahaParv, jahajmandir, mehulprabh, maniprabh, mayankprabh, kushalvatika, gajmandir, kantisagar, harisagar, khartargacchha, jain dharma, jain, hindu, temple, jain temple, jain site, jain guru, jain sadhu, sadhu, sadhvi, guruji, tapasvi, aadinath, palitana, sammetshikhar, pawapuri, girnar, swetamber, shwetamber, JAHAJMANDIR, www.jahajmandir.com, www.jahajmandir.blogspot.in,
Comments
Post a Comment
आपके विचार हमें भी बताएं