पाली जिले के
छाजेड परिवारों के
गांव श्री डुठारिया
नगर में आदिनाथ
परमात्मा के भव्यातिभव्य
जिन मंदिर की
अंजनशलाका प्रतिष्ठा आगामी वैशाख
सुदि 12 रविवार ता. 11 मई
2014 को पूज्य गुरुदेव आचार्य
देव श्री जिनकान्तिसागरसूरीश्वरजी
म.सा. के
शिष्य पूज्य गुरुदेव
उपाध्याय प्रवर श्री मणिप्रभसागरजी
म.सा. की
पावन निश्रा में
संपन्न होने जा
रही है।
इस गांव की
विशेषता है कि
यहाँ ओसवाल समाज
के लगभग 150 घर
हैं और वे
सभी छाजेड गोत्रीय
ही है। इतिहास
कहता है कि
दो छाजेड परिवार
यहाँ आये थे।
वे दो परिवार
यहाँ रात रूके।
दो ठहरे, इस
पर से गांव
का नाम डुठारिया
हो गया। यहाँ
के प्राचीन आदिनाथ
परमात्मा के मंदिर
का आमूलचूल जीर्णोद्धार
करवाया गया। गांव
में श्री जिनकुशलसूरि
दादावाडी है।
प्रतिष्ठा निमित्त पूज्य उपाध्यायश्री
का नगर प्रवेश
अक्षय तृतीया को
2 मई 2014 को होगा।
उसी दिन नवनिर्मित
आदेश्वर जैन आराधना
भवन एवं भोजनशाला
भवन का उद्घाटन
होगा।
ता. 4 मई को
कुंभस्थापना के साथ
प्रतिष्ठा का मंगल
महोत्सव प्रारंभ होगा। जिसके
अन्तर्गत ता. 6 को च्यवन
कल्याणक, 7 को जन्म
कल्याणक, 8 को बधाई,
नामकरण, पाठशाला गमन, 9 को
विवाह, 10 को दीक्षा
कल्याणक का वरघोडा,
11 को प्रतिष्ठा संपन्न
होगी। 12 को द्वारोद्घाटन
के साथ समारोह
पूर्ण होगा।
प्रतिष्ठा की तैयारियां
तीव्र गति से
चल रही है।
कार्यक्रम को सुचारू
रूप से संचालित
करने के लिये
विभिन्न समितियों का गठन
किया गया है।
जो जिम्मेदारी के
साथ कार्य सम्हाल
रही है।
jahaj mandir, maniprabh, mehulprabh, kushalvatika, JAHAJMANDIR, MEHUL PRABH, kushal vatika, mayankprabh, Pratikaman, Aaradhna, Yachna, Upvaas, Samayik, Navkar, Jap, Paryushan, MahaParv, jahajmandir, mehulprabh, maniprabh, mayankprabh, kushalvatika, gajmandir, kantisagar, harisagar, khartargacchha, jain dharma, jain, hindu, temple, jain temple, jain site, jain guru, jain sadhu, sadhu, sadhvi, guruji, tapasvi, aadinath, palitana, sammetshikhar, pawapuri, girnar, swetamber, shwetamber, JAHAJMANDIR, www.jahajmandir.com, www.jahajmandir.blogspot.in,
Comments
Post a Comment
आपके विचार हमें भी बताएं