Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

कन्याकुमारी में शिलान्यास संपन्न

  भारत के दक्षिणी समुद्र के किनारे स्थित ऐतिहासिक पर्यटक स्थल कन्याकुमारी में             परमात्मा महावीर स्वामी का जिन मंदिर निर्मित होने जा रहा है। साथ ही श्री जिनकुशलसूरि दादावाडी एवं राजेन्द्रसूरि गुरु मंदिर का निर्माण भी होगा।





इस मंदिर का निर्माण जैन मंदिर देवस्थान रामदेवरा ट्रस्ट के तत्वावधान में होने जा रहा है।
संस्थान के अध्यक्ष श्री मोहनचंदजी ढड्ढा ने बताया कि हर वर्ष लाखों जैन परिवार कन्याकुमारी आते हैं। परन्तु जैन मंदिर के अभाव में परमात्म दर्शन से उन्हें वंचित रहना पडता है। इस अभाव की पूर्ति इस उपक्रम के द्वारा होगी। उन्होंने बताया कि इस मंदिर निर्माण के साथ धर्मशाला, भोजनशाला, उपाश्रय आदि का निर्माण भी होगा।
इस मंदिर हेतु भीनमाल निवासी श्री बगदावरमलजी सुभाषजी हरण ने भूमि संस्थान को समर्पित की। भूमिपूजन किया गया।
पूज्य उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी . सा. द्वारा प्रदत्त ता. 14 मार्च 2014 को शिलान्यास का शुभ मुहूत्र्त संपन्न हुआ। जिन मंदिर की मुख्य शिला का लाभ भूमिदाता श्री बगदावरमलजी सुभाषजी हरण जैन मदुराई वालों ने लिया। जिन मंदिर की अन्य शिलाओं में भरत एण्ड कंपनी चेन्नई, सुरेश लूणिया चेन्नई, संघवी मनोहरीबाई कंवरलालजी बैद, सुगनचंदजी बरडिया, ढड्ढा एण्ड कं., हंसराजजी बच्छराजजी नाहर, केवलचंदजी दुगड, सुमेरमलजी गुलेच्छा ने लिया।
दादावाडी की मुख्य शिला का लाभ जुगराजजी छाजेड मदुराई ने लिया। गुरु मंदिर की मुख्य शिला का लाभ श्री टीकमचंदजी मंगलचंदजी ने लिया।
शिलान्यास के इस अवसर पर चेन्नई, नागरकोइल, मदुराई, तिरूअनवेली आदि स्थानों से बडी संख्या में श्रावक गण पधारे थे। विधि विधान बैंगलोर के सुरेन्द्रभाई शाह एवं पिंकेशभाई चेन्नई वालों ने कराया।
 jahaj mandir, maniprabh, mehulprabh, kushalvatika, JAHAJMANDIR, MEHUL PRABH, kushal vatika, mayankprabh, Pratikaman, Aaradhna, Yachna, Upvaas, Samayik, Navkar, Jap, Paryushan, MahaParv, jahajmandir, mehulprabh, maniprabh, mayankprabh, kushalvatika, gajmandir, kantisagar, harisagar, khartargacchha, jain dharma, jain, hindu, temple, jain temple, jain site, jain guru, jain sadhu, sadhu, sadhvi, guruji, tapasvi, aadinath, palitana, sammetshikhar, pawapuri, girnar, swetamber, shwetamber, JAHAJMANDIR, www.jahajmandir.com, www.jahajmandir.blogspot.in,

Comments

Popular posts from this blog

Tatvarth sutra Prashna

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।