Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

केयुप केलेंडर का विमोचन हुआ



हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद् द्वारा वर्ष 2019 के सुंदर केलेंडर का प्रकाशन किया गया है जिसका विमोचन रतलाम में पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म. की शुभ निश्रा में किया गया।
इस अवसर पर रतलाम खरतरगच्छ श्रीसंघ के अध्यक्ष श्री मनोहरजी छाजेड, कांतिलालजी चोपड़ा, अशोकजी चोपड़ा, विक्रमजी कोठारी, सोहनलालजी चोपड़ा, सुरेशजी चोपड़ा, पूनमचंदजी धारीवाल, युवा संघ के अध्यक्ष जितेन्द्रजी चोपडा, श्रेणिकजी सराफ एवं इंदौर से पधारे कमलजी मेहता आदि महानुभावों की गरिमामय उपस्थिति रही।
अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद् (केयुप) द्वारा प्रति वर्ष खरतरगच्छ के गौरवशाली इतिहास के साथ वर्तमान के तिथि, तारीख, पर्व आदि के विवरण सहित विभिन्न जानकारी का सुंदर समन्वय कर एक बेहतरीन संग्रहणीय केलेंडर का प्रकाशन किया जाता है जिसे केयुप की विभिन्न शाखाओं के माध्यम से देशभर में वितरित किया जाता है।
जिन जिन संघों, शाखाओं, शहरों/गावों में कैलेंडर की आवश्यकता हो वे महानुभाव नाम,पता, पिन कोड एवं कोरियर की पूरा विवरण जल्दी से जल्दी प्रदीप जैन (9324242400) पर एस.एम.एस. भेज कर प्राप्त कर सकते हैं।
-धनपत कानुंगो, राष्ट्रीय संयोजक (प्रचार प्रसार)
अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद्

Comments

Popular posts from this blog

Tatvarth sutra Prashna

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।