Posts

Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

Khartargaccha Chaturmas List 2016: खरतरगच्छ साधु साध्वी चातुर्मास - 2016

Click here for Download   खरतरगच्छ साधु साध्वी चातुर्मास - 2016   Khartargaccha Chaturmas List 2016

Khartargachchh Yuva Parishad अ. भा. खरतर गच्छ युवा परिषद् की सभा संपन्न

Image
Khartargachchh Yuva Parishad  गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर दुर्ग (छत्तीसगढ़ ) में पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीजी म.सा. की निश्रा में दि. 19 जुलाई को अ.भा.खरतरगच्छ युवा परिषद् की केंद्रीय और समस्त शाखाओं के अध्यक्षों और सचिवों की सभा सम्पन्न हुई । गुरु वन्दन और मंगलाचरण के बाद के यूप की पूर्व की मीटिंग की जानकारी के बाद आगे की कार्यवाही पर चर्चा हुई I जिसमें अहमादाबद में परिषद का पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराना निश्चित किया ।   सभी शाखा के सदस्यों को संस्था और गच्छ के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से सभी शाखाओं का राज्यस्तरीय अधिवेशन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया I   जिसके लिए कुशलजी गुलेच्छा को संयोजक बनाया गया I दि.  24 और 25 सितम्बर को दुर्ग नगर में के यूप का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया   ।   जिसमें पदमजी बरडिया (दुर्ग) को संयोजक एवं    सुरेश जी भंसाली (रायपुर) और ललित भंसाली (राजनांदगांव) को सह संयोजक बनाया गया I   यह अधिवेशन सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य रहेगा I इस अधिवेशन में...

Udaipur Chaturmas... उदयपुर दादावाडी में चातुर्मास प्रवेश संपन्न

Image
             श्री जैन श्वे. वासुपूज्य महाराज का मन्दिर एवं श्री जिनदत्तसूरिजी दादावाडी ट्रस्ट, उदयपुर के तत्वावधान में प.पू. आचार्य भगवंत श्री जिनकांतिसागरसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य-प्रशिष्य एवं खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीजी म.सा. के निश्रावर्ती मुनिराज श्री मुक्तिप्रभसागरजी म.सा. एवं प्रवचनकार मुनिराज श्री मनीषप्रभसागरजी म.सा. का चातुर्मास उदयपुर स्थित जिनदत्तसूरि दादावाडी में है, जिसका नगर प्रवेश दि. 2 जुलाई 2016 को स्थानीय ज्योति होटल से सूरजपोल दादावाडी पर सम्पन्न होकर आराधना भवन में धर्मसभा में परिवर्तित हुआ।         पूज्य मुनि श्री मुक्तिप्रभसागरजी म. के मंगलाचरण से धर्मसभा प्रारम्भ हुई, पूज्य मुनि श्री मनीषप्रभसागर जी म.सा. ने चातुर्मास की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये चातुर्मास को तपस्या व आराधना से परिपूर्ण बनाने का संदेश दिया। ट्रस्ट के सचिव राजभाई लोढ़ा ने अपने वक्तव्य में खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के शुभकामना संदेश का वांचन करते हुये मुनिश्री का चातुर्मास हेतु हुये उग्र व...

Happy Diksha Day.. Sree JinManiprabhSuriji ms... खरतरगच्छाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म. को दीक्षा दिवस पर तहेदिल से हार्दिक वंदना... सदैव कृपादृष्टि की कामना... परमात्मा एवं दादा गुरुदेव से प्रार्थना करता हूँ कि आप शासन प्रभावना करते रहे...

Image
Happy Diksha Day.. Sree JinManiprabhSuriji ms...

Muni Manishprabh sagarji ko DIKSHA DIVAS ki Badhai

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीजी म.सा. के शिष्य  पूज्य प्रवचनकार मुनिराज श्री मनीषप्रभसागरजी म.सा. को दीक्षा दिवस पर वंदनाएं एवं बधाई।  मुनिश्री का चातुर्मास प्रवेश उदयपुर सूरजपोल दादावाड़ी में 2 जुलाई को होगा। सकल श्रीसंघ को पधारने का हार्दिक निवेदन

Shivir in Palitana पालीताना में शानदार रहा कन्या शिविर

Image
अंतराष्ट्रीय जैन तीर्थ पालीताणा में आनंद, आरोग्य, उत्साह, आत्मविश्वास एवं प्राण ऊर्जा के जागरण के लिए 11 मई से 18 मई 2016 तक आठदिवसीय ‘जीवन जीने की कला’ शिविर का आयोजन हुआ। साध्वी डाँ. प्रियश्रद्धांजनाश्रीजी म. की प्रेरणा से अखिल भारतीय सदा कुशल सेवा समिति द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया। पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति आचार्य देव श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी महाराज के आशीर्वाद से मुनिराज श्री मुक्तिप्रभसागरजी म. की निश्रा में एवं गच्छगणिनी साध्वी श्री सुलोचनाश्रीजी म. की शिष्या साध्वी प्रियरंजनाश्रीजी म. व साध्वी डाँ. प्रियश्रद्धांजनाश्रीजी म. के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में यह कन्या शिविर संपन्न हुआ। इस शिविर में 14 से 28 वर्षीया बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें अहमदाबाद, सुरत, बडौदा, मुंबई, पुना, हैद्राबाद, बाडमेर, जोधपुर, बेंगलोर, मैसुर, सिंधनूर, रायचूर, होस्पेट, बल्लारी, गदग, हुबली, तिरुपात्तुर, चैन्नई, बालोतरा, रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव आदि विविध स्थानों से तीन सौ से अधिक बालिकाएं शामिल हुई। शिविर में बालिकाओं को जीवन जीने की कला, माता पिता के उपकार, मानवता के कार्य, परिवार में ...

Diksha divas Vandna ... संयम रजत वर्ष पर चारित्र की अनुमोदना

Image
Diksha divas Vandna ... संयम रजत वर्ष पर चारित्र की अनुमोदना, Shraddhanjana sri ji पूज्या गच्छगणिनी श्री सुलोचनाश्रीजी म. एवं पूज्या तपोरत्ना श्री सुलक्षणाश्रीजी म. की सुशिष्या पूज्या साध्वी डाँ. प्रियश्रद्धांजनाश्रीजी म. के संयमी जीवन के रजत वर्ष की अनुमोदना शिविर के अंतिम दिन दि. अठारह मई 2016 को की गई।  अनुमोदना समारोह में पूज्य मुनि श्री मनीषप्रभसागरजी म., पूज्य मुनि मेहुलप्रभसागरजी म. एवं पूज्या महत्तरा श्री दिव्यप्रभाश्रीजी म., साध्वी सम्यग्दर्शनाश्रीजी म., साध्वी अमितगुणाश्रीजी म., साध्वी प्रियरंजनाश्रीजी म., साध्वी श्रद्धांजनाश्रीजी म., साध्वी प्रियस्वर्णांजनाश्रीजी म., साध्वी नूतनप्रियाश्रीजी म., साध्वी प्रियवर्षांजनाश्रीजी म. ने चारित्र धर्म की अनुमोदना करते हुए साध्वी डाँ. प्रियश्रद्धांजनाश्रीजी के उज्ज्वल आध्यात्मिक जीवन में प्रगति की कामना करते हुए हार्दिक बधाई अर्पण की।

varshitap photo, Adinath, Akshay tritaya parna,

Image

sadhu-sadhvi news साधु साध्वी समाचार

Image
0 पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा पालीताना से दि. 25 अप्रेल को विहार किया। वे बरोडा होकर सुरत पधारेंगे। सुरत में पाल में जाजम मुहूर्त होगा।  वहाँ से विहार कर पूज्यश्री धुले, जलगांव आदि क्षेत्रों की स्पर्शना करते हुए दुर्ग नगर में चातुर्मास हेतु ता. 10 जुलाई 2016 को मंगल प्रवेश करेंगे। 0   पूज्य उपाध्याय श्री मनोज्ञसागरजी म.सा., मुनि नयज्ञसागरजी म. भिवंडी से विहार कर सुरत पधार रहे है, जहां आपकी निश्रा में चलप्रतिष्ठा आदि होंगे। 0 पूज्य मुनिराज श्री मुक्तिप्रभसागरजी म. पू. मुनि श्री मनीषप्रभसागरजी म. पूज्य मुनि श्री मयंकप्रभसागरजी म. पूज्य मुनि श्री मेहुलप्रभसागरजी म. पू. मुनि श्री मौनप्रभसागरजी म. पू. मुनि श्री मोक्षप्रभसागरजी म. पू. मुनि श्री मननप्रभसागरजी म. ठाणा 7 पालीताना हरि विहार में बिराज रहे हैं। पूज्य मुनि श्री मुक्तिप्रभसागरजी म. एवं पू. मुनि श्री मनीषप्रभसागरजी म. अक्षय तृतीया के पश्चात् राजस्थान की ओर विहार करेंगे। 0 पूज्य गणीवर श्री मणिरत्नसागरजी म. पालीताना से विहार कर अहमदाबाद होते हुए जयपुर पधार गये ...

Khartar Gachchh Mahasammelan, shraman sammelan palitana,

Image
Khartar Gachchh Mahasammelan Khartar Gachchh Mahasammelan

Khartar Gachchh Mahasammelan पालीताना में आयोजित आचार्य पद समारोह में पूज्य आचार्य प्रवरश्री गुणोदयसागरसूरिजी एवं निश्रा दाता विजयराजयशसूरिजी म. सहित विभिन्न आचार्य, उपाध्याय, साधु, साध्वी का पधारना यह खरतरगच्छ की एकता के साथ जैन एकता का भी नया इतिहास है।

Image
Khartar Gachchh Mahasammelan Khartar Gachchh Mahasammelan Khartar Gachchh Mahasammelan

Khartar Gachchh Mahasammelan समारोह में खरतरगच्छाधिपति श्री जिनमणिप्रभसूरिजी महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- परमात्मा महावीर ने संघ की महिमा का गान किया है। संघ को कल्पवृक्ष और कामधेनु की उपमा दी है। संघ की प्रगति के मूल में समर्पण छिपा है। जिस संघ के लोग अपने संघ और उसकी मर्यादा के प्रति प्रामाणिक रूप से समर्पित रहते हैं, वह संघ दिन दूनी और रात चौगुनी प्रगति करता है। आज हम परम सौभाग्यशाली हैं कि परमात्मा महावीर को 2500 वर्ष जितना लम्बा समय व्यतीत हो जाने पर भी उनकी वाणी हमारे पास है। जिनवाणी से बडी दूसरी कोई संपदा नहीं है। यह आचार्यों की परम्परा का उपकार है।

Image
Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Palitana jain Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Palitana jain Mahasammelan, 

Khartar Gachchh Mahasammelan दि. 11 मार्च को गणाधीश श्री मणिप्रभसागरजी महाराज के निर्देशन में उपाध्याय आदि पदारोहण समारोह हुआ। जिसके अंतर्गत ने मुनि मनोज्ञसागरजी महाराज को उपाध्याय पद, मुनि मणिरत्नसागरजी महाराज को गणि पद भव्य समारोह पूर्वक विधि विधान के प्रदान किया गया। Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Palitana jain Mahasammelan, 3

Image
Palitana jain Mahasammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan,  दि. 11 मार्च को गणाधीश श्री मणिप्रभसागरजी महाराज के निर्देशन में उपाध्याय आदि पदारोहण समारोह हुआ। जिसके अंतर्गत ने मुनि मनोज्ञसागरजी महाराज को उपाध्याय पद, मुनि मणिरत्नसागरजी महाराज को गणि पद भव्य समारोह पूर्वक विधि विधान के प्रदान किया गया । Palitana jain Mahasammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan,  Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Palitana jain Mahasammelan, 3

Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Palitana jain Mahasammelan, 2

Image
Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Palitana jain Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Palitana jain Mahasammelan,

Palitana Sammelan खरतरगच्छ के इतिहास का स्वर्णिम प्रसंग बना महासम्मेलन­­­­... नमस्कार महामंत्र के तीसरे पद पर आरूढ़ होते हुये गणाधीश मणिप्रभसागर से आचार्य जिनमणिप्रभसूरि बने।... प्रतिनिधि सभा की घोषणा भी हुयी...

Image
खरतरगच्छ के इतिहास का स्वर्णिम प्रसंग बना महासम्मेलन ­­­­ श्री खरतरगच्छ महासम्मेलन का सफलतम आयोजन संपन्न         विश्व विख्यात शाश्वत तीर्थ पालीताना में दि.  1  मार्च से  12  मार्च तक चल रहे अखिल भारतीय खरतरगच्छ महासम्मेलन की पूर्णता अंतिम दिन पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरिजी महाराज के आचार्य पदारोहण के साथ हुयी। खरतरगच्छ महासम्मेलन का अंतिम दिन खरतरगच्छ के इतिहास का स्वर्णिम दिवस है। इस दिन नमस्कार महामंत्र के तीसरे पद पर आरूढ़ होते हुये गणाधी श  मणिप्रभसागर से आचार्य जिनमणिप्रभसूरि बने। आचार्य पदारोहण समारोह का निर्दे श न आचार्य विजयराजय श सूरिजी म. ,  अचलगच्छाधिपति आचार्य गुणोदयसागरसूरिजी म. सहित अन्य कई आचार्य भगवंत की पावन निश्रा में हुआ। और लगभग  600  साधु साध्वी भगवंतों ने आचार्य पदवी समारोह में अपनी उपस्थिति देकर जैन समाज में एकता की मि शा ल कायम की। इससे पूर्व दि. 11 मार्च को गणाधीश श्री मणिप्रभसागरजी महाराज के निर्देशन में उपाध्याय आदि पदारोहण समारोह हुआ। जिसके अंतर्गत ने...