Posts

Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

Khartar Gachchh Mahasammelan समारोह में खरतरगच्छाधिपति श्री जिनमणिप्रभसूरिजी महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- परमात्मा महावीर ने संघ की महिमा का गान किया है। संघ को कल्पवृक्ष और कामधेनु की उपमा दी है। संघ की प्रगति के मूल में समर्पण छिपा है। जिस संघ के लोग अपने संघ और उसकी मर्यादा के प्रति प्रामाणिक रूप से समर्पित रहते हैं, वह संघ दिन दूनी और रात चौगुनी प्रगति करता है। आज हम परम सौभाग्यशाली हैं कि परमात्मा महावीर को 2500 वर्ष जितना लम्बा समय व्यतीत हो जाने पर भी उनकी वाणी हमारे पास है। जिनवाणी से बडी दूसरी कोई संपदा नहीं है। यह आचार्यों की परम्परा का उपकार है।

Image
Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Palitana jain Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Palitana jain Mahasammelan, 

Khartar Gachchh Mahasammelan दि. 11 मार्च को गणाधीश श्री मणिप्रभसागरजी महाराज के निर्देशन में उपाध्याय आदि पदारोहण समारोह हुआ। जिसके अंतर्गत ने मुनि मनोज्ञसागरजी महाराज को उपाध्याय पद, मुनि मणिरत्नसागरजी महाराज को गणि पद भव्य समारोह पूर्वक विधि विधान के प्रदान किया गया। Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Palitana jain Mahasammelan, 3

Image
Palitana jain Mahasammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan,  दि. 11 मार्च को गणाधीश श्री मणिप्रभसागरजी महाराज के निर्देशन में उपाध्याय आदि पदारोहण समारोह हुआ। जिसके अंतर्गत ने मुनि मनोज्ञसागरजी महाराज को उपाध्याय पद, मुनि मणिरत्नसागरजी महाराज को गणि पद भव्य समारोह पूर्वक विधि विधान के प्रदान किया गया । Palitana jain Mahasammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan,  Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Palitana jain Mahasammelan, 3

Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Palitana jain Mahasammelan, 2

Image
Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Palitana jain Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Palitana jain Mahasammelan,

Palitana Sammelan खरतरगच्छ के इतिहास का स्वर्णिम प्रसंग बना महासम्मेलन­­­­... नमस्कार महामंत्र के तीसरे पद पर आरूढ़ होते हुये गणाधीश मणिप्रभसागर से आचार्य जिनमणिप्रभसूरि बने।... प्रतिनिधि सभा की घोषणा भी हुयी...

Image
खरतरगच्छ के इतिहास का स्वर्णिम प्रसंग बना महासम्मेलन ­­­­ श्री खरतरगच्छ महासम्मेलन का सफलतम आयोजन संपन्न         विश्व विख्यात शाश्वत तीर्थ पालीताना में दि.  1  मार्च से  12  मार्च तक चल रहे अखिल भारतीय खरतरगच्छ महासम्मेलन की पूर्णता अंतिम दिन पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरिजी महाराज के आचार्य पदारोहण के साथ हुयी। खरतरगच्छ महासम्मेलन का अंतिम दिन खरतरगच्छ के इतिहास का स्वर्णिम दिवस है। इस दिन नमस्कार महामंत्र के तीसरे पद पर आरूढ़ होते हुये गणाधी श  मणिप्रभसागर से आचार्य जिनमणिप्रभसूरि बने। आचार्य पदारोहण समारोह का निर्दे श न आचार्य विजयराजय श सूरिजी म. ,  अचलगच्छाधिपति आचार्य गुणोदयसागरसूरिजी म. सहित अन्य कई आचार्य भगवंत की पावन निश्रा में हुआ। और लगभग  600  साधु साध्वी भगवंतों ने आचार्य पदवी समारोह में अपनी उपस्थिति देकर जैन समाज में एकता की मि शा ल कायम की। इससे पूर्व दि. 11 मार्च को गणाधीश श्री मणिप्रभसागरजी महाराज के निर्देशन में उपाध्याय आदि पदारोहण समारोह हुआ। जिसके अंतर्गत ने...

Shri Khartar Gachchh Mahasammelan, Shri Khartar Gachchh Sammelan, Palitana Mahasammelan, Palitana Sammelan, Palitana jain Mahasammelan,

Image
Shri Khartar Gachchh Mahasammelan  Shri Khartar Gachchh Mahasammelan  Shri Khartar Gachchh Mahasammelan  Shri Khartar Gachchh Mahasammelan  Shri Khartar Gachchh Mahasammelan  Shri Khartar Gachchh Mahasammelan  Shri Khartar Gachchh Mahasammelan  Shri Khartar Gachchh Mahasammelan  Shri Khartar Gachchh Mahasammelan  Shri Khartar Gachchh Mahasammelan  Shri Khartar Gachchh Mahasammelan  Shri Khartar Gachchh Mahasammelan 

Palitana Sammelan 2016 मुनि मनोज्ञसागरजी म. का उपाध्याय पदारोहण 11 मार्च को

Image
Palitana Sammelan पालीताणा स्थित जिनहरि विहार धर्मशाला में चल रहे अखिल भारतीय खरतरगच्छ साधु-साध्वी सम्मेलन के दूसरे दिन बुधवार को ग णा धीश मणिप्रभसागरजी म. ने अध्यक्षता करते हुये आदेश दिया कि आने वाले 11 मार्च को मुनि मनोज्ञसागर जी म. को उपाध्याय पद, मुनि मणिरत्नसागर जी म. को गणि पद, साध्वी दिव्यप्रभाश्रीजी म. को महत्तरा पद और साध्वी शशिप्रभाश्रीजी म. को प्रवर्तिनी पद विधि-विधान के साथ प्रदान किया जायेगा। मुनि मेहुलप्रभसागरजी म. ने बताया कि आज प्रात: 9 बजे जिनहरि विहार धर्मशाला से गणाधीश एवं समस्त साधु साध्वी सहित अ.भा. खरतरगच्छ महासम्मेलन के वरिष्ट पदाधिकारी, सदस्य एवं देश भर के खरतरगच्छ संघों के प्रतिनिधियों ने जयजयकार के साथ प्रस्थान कर सम्मेलन सभागृह में प्रवेश किया। सभा के प्रारंभ में गुरु परंपरा को नमस्कार कर गणाधीश मणिप्रभसागरजी म. ने कहा कि हमारे समुदाय में योग्य साधु साध्वी को विशेष जिम्मेदारी दी जानी चाहिये। जिससे केवल समुदाय की ही नहीं अपितु धर्म की भी प्रगति हो। इस हेतु उपाध्याय आदि पद की घोषणा करते हुये पदारोहण उत्सव 11 मार्च को आयोजित करने का आदेश दिया। गुरुदेव ...

Palitana Sammelan 12 मार्च को होगा आचार्य पदारोहण

Image
पालीताणा स्थित जिनहरि विहार धर्मशाला में आज दि. 1 मार्च से प्रारंभ हुये अखिल भारतीय खरतरगच्छ महासम्मेलन की सम्पूर्णता ऐतिहासिक आचार्य पदारोहण समारोह से होगी। आज प्रात: सम्मेलन के प्रारंभ में देव गुरु को वंदन कर सम्मेलन का प्रारंभ किया गया। सभा में सभी साधु साध्वी सहित अ.भा. खरतरगच्छ महासम्मेलन के वरिष्ट पदाधिकारी, सदस्य एवं देश भर के खरतरगच्छ संघों के प्रतिनिधियों ने गणाधीश मणिप्रभसागरजी महाराज को आचार्य पद स्वीकार करने के लिए विनती अर्ज की। गणाधीश महाराज ने सभी की विनती को मान देते हुये अपनी विनम्र स्वीकृति दी। संघ प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से आग्रह करते हुये कहा कि इतनी संख्या में साधू साध्वियों एवं श्रावक श्राविकाओं की उपस्थिति और सिद्धाचल की पावन धरा में आचार्य एवं अन्य पदों का पदारोहण एक ऐतिहासिक उपलब्धि एवं गच्छ एकता और विकास का अनूठा उदहारण पेश करेगा। गुरुदेव की इस घोषणा के साथ ही सभा मंडप में हर्ष की लहर दौड गयी एवं जयकारे की गूंज से घोषणा का स्वागत किया गया। मुनि मनोज्ञसागरजी म. एवं मुनि मणिरत्न सागर जी म. ने अपने उद्बोधन में समुदाय की एकता की आवश्यकता पर जोर दिय...

Palitana Sammelan

Image

Palitana Pravesh जैनों की आस्था स्थली विश्व प्रसिद्ध पालीताणा तीर्थ में आज दि. 14 फरवरी 2016 को गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति श्री मणिप्रभसागरजी महाराज आदि विशाल श्रमण-श्रमणी वृंद का भारत के विभिन्न प्रांतों में विचरण करते हुये शोभायात्रा के साथ प्रवेश किया।

Image
 प्रात: आठ बजे शत्रुंजय गेट से प्रवेश यात्रा प्रारंभ हुयी जो हरि विहार स्थित आदिनाथ मंदिर के दर्शन करते हुये तलेटी रोड पर झूमते, नाचते, गाचते, नारा लगाते गुरुभक्तों के साथ श्रमण-श्रमणी वृंद ने सिद्धाचल गिरिराज की आराधना-अर्चना की। साथ ही सम्मेलन के सफलता की कामना की।  आज गुरुदेव के महासम्मेलन हेतु प्रवेश समारोह में भाग लेने अहमदाबाद, वडोदरा, मुंबई, रायपुर, सुरत, बाडमेर, बेंगलोर सहित अखिल भारत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। लगभग 6 दशक बाद तीर्थाधिराज पालिताना में देश भर के खरतरगच्छ के साधू साध्वी एव श्रावक श्राविका का समेलन हो रहा है। गिरिराज आराधना के पश्चात हरि विहार के प्रांगण में स्वागत सभा का आयोजन हुआ।

Palitana श्री खरतरगच्छ सम्मलेन हेतु भव्य प्रवेश 14 February 2016

पूज्य गुरुदेव गणाधीश प्रवर सहित विशाल साधु साध्वी मंडल ठाणा 69 का आज पालीताणा तीर्थ में प्रवेश हुआ।

Image

Shri Ravindra Jain... पद्मश्री रवीन्द्र जैन की प्रस्तुति. स्तवन के बोल है- मोकलसर के महासंत में चमत्कार है भारी

Image
इंदौर के महावीर बाग़ में संगीतकार पद्मश्री रवीन्द्र जैन की प्रस्तुति  स्तवन के बोल है- मोकलसर के महासंत में चमत्कार है भारी, मणिप्रभ की मणि कांति से झगमग करे दिशाएँ सारी।

Jahaj Mandir जहाज मंदिर की वर्षगांठ 21 फरवरी को... निवेदन है कि वर्षगांठ पर आप अवश्य ही सम्मिलित होकर जिनशासन की शोभा बढावें।

Image
JahajMandir पूज्य गुरुदेव आचार्य भगवंत श्री जिनकान्तिसागरसूरीश्वरजी म.सा. के समाधि-धाम जहाज मंदिर मांडवला की प्रतिष्ठा की 17वीं वर्षगांठ माघ सुदि 14 ता. 21 फरवरी 2016 को मनाई जायेगी। सतरह भेदी पूजा के साथ ध्वजा चढाई जायेगी। सुबह 9 बजे वरघोडा निकाला जायेगा। उसके बाद झण्डारोहण होगा। प्रात: 10 बजे सभा का आयोजन होगा। जिसमें अतिथियों का बहुमान किया जायेगा। 12 बजे मंदिर जी में परमात्मा के अठारह अभिषेक होंगे। विजय मुहूत्र्त में ध्वजा चढाई जायेगी। निवेदन है कि वर्षगांठ पर आप अवश्य ही सम्मिलित होकर जिनशासन की शोभा बढावें।

Gurudev ko Vandan... Palitana Pravesh 14 February 2016

Image
Gurudev ko Vandan  Palitana Pravesh 14 February 2016

Navkar prarthna... Namokar Aradhna नवकार आभार प्रार्थना

नमो अरिहंताणं ।। हे अरिहंत प्रभु ! आप परम योग्य हैं ,  आपकी योग्यता को नमस्कार हो। आपकी प्रेरणा से मेरे भीतर की योग्यताएँ प्रकट हो रही हैं इसलिए आपका आभार-आभार-आभार ! नमो सिद्धाणं हे सिद्ध प्रभु !  आप सर्वथा शुद्ध हो । मंज़िल को प्राप्त हो चुके हो। आपकी शुद्ध बुद्ध मुक्त अवस्था को मेरा नमस्कार हो । आपकी प्रेरणा से मैं भी अपनी मंज़िल को प्राप्त हो रहा हूँ इसलिए आपका आभार-आभार-आभार ! धन्यवाद !!

Shri Maniprabhsagarji ms in Surat पूज्य गणाधीशजी का सूरत में ऐतिहासिक प्रवास

Image
पूज्य गुरुदेव गणाधीश श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. पू. मुनि श्री श्रेयांसप्रभसागरजी म. के साथ सूरत संघ की भावभरी विनंती को स्वीकार कर शहादा से तलोदा, वाण्याविहिर, अक्कलकुआ, खापर, सेलंबा, उमरपाडा, मांडवी, कडोद होते हुए ता. 26 जनवरी 2016 को सूरत माँडल टाउन पधारे, जहाँ पूज्यश्री का भव्यातिभव्य स्वागत किया गया।  श्री बाडमेर जैन संघ, सूरत एवं श्री कुशल कान्ति खरतरगच्छ संघ, सूरत के तत्वावधान में पूज्यश्री का भव्य सामैया संपन्न हुआ। ऐसा ऐतिहासिक प्रवेश लोगों ने प्रथम बार देखा। बाहर से बडी संख्या में श्रद्धालुओं का पदार्पण हुआ। 

Ujjain Avanti Parswanath अवन्ति पार्श्वनाथ तीर्थ के चुनाव संपन्न

Image
Ujjain Avanti Parswanath  श्री अवन्ति पार्श्वनाथ तीर्थ ट्रस्ट, उज्जैन के चुनाव 20 दिसम्बर को संपन्न हुए। जिसमें श्री हीराचंदजी छाजेड अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष श्री निर्मलकुमारजी संखलेचा, सचिव श्री चन्द्रशेखरजी डागा, कोषाध्यक्ष के पद पर श्री ललितकुमारजी बाफना चुने गये। श्री रमेशचंदजी बांठिया, विजयचंदजी कोठारी, श्री महेन्द्रकुमारजी गादिया, श्री नरेन्द्रकुमारजी धाकड एवं श्री रजतकुमारजी मेहता ट्रस्टी चुने गये। यह ज्ञातव्य है कि पूज्य गुरुदेव गणाधीश श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. की पावन प्रेरणा एवं उनकी निश्रा में अति प्राचीन श्री अवन्ति पार्श्वनाथ तीर्थ का जीर्णोद्धार चल रहा है। इस जीर्णोद्धार की यह विशेषता है कि मूलनायक परमात्मा का उत्थापन किये बिना यह जीर्णोद्धार चल रहा है।

Simandhar swami ji full details सीमंधर स्वामी का अधिक परिचय...

भगवान सीमंधर स्वामी कौन है? भगवान सीमंधर स्वामी वर्तमान तीर्थंकर भगवान हैं, जो हमारी जैसी ही दूसरी पृथ्वी पर विराजमान हैं। उनकी पू जा का महत्व यह है कि उनकी पूजा करने से, उनके सामने झुकने से वे हमें शाश्वत सुख का मार्ग दिखाएँगे और शाश्वत सुख प्राप्त करने का और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग दिखाएँगे। भगवान सीमंधर स्वामी कहाँ पर है? महाविदेह क्षेत्र में कुल ३२ देश है, जिसमें से भगवान श्री सीमंधर स्वामी पुष्प-कलावती देश की राजधानी पुंडरिकगिरी में हैं। महाविदेह क्षेत्र हमारी पृथ्वी के उत्तर पूर्व दिशा से लाखों मील की दूरी पर है। सीमंधर स्वामी का अधिक परिचय... भगवान सीमंधर स्वामी का जन्म हमारी पृथ्वी के सत्रहवें तीर्थंकर श्री कुंथुनाथ स्वामी और अठारहवें तीर्थंकर श्री अरनाथ स्वामी के जीवन काल के बीच में हुआ था। भगवान श्री सीमंधर स्वामी के पिताजी श्री श्रेयांस पुंडरिकगिरी के राजा थे। उनकी माता का नाम सात्यकी था। अत्यंत शुभ घड़ी में माता सात्यकी ने एक सुंदर और भव्य रूपवाले पुत्र को जन्म दिया। जन्म से ही बालक में मतिज्ञान, श्रुतज्ञान और अवधि ज्ञान से युक्त थे।

Shri Sukhsagarji ms

Image
Shri Sukhsagarji ms

Shri Sukhsagarji ms गणनायक महोदय श्री सुखसागरजी म.सा.की 130वीं पुण्यतिथि (28 January 2016) के अवसर पर आराधना-साधना के संकल्प कर शासन और गच्छ के बढ़ोतरी की कामना करें...

Image
परम् पूज्य क्रियोद्धारक गणनायक महोदय श्री सुखसागरजी म.सा.की 130वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आराधना-साधना के संकल्प कर शासन और गच्छ की बढ़ोतरी की कामना करें... पुण्यतिथि दिवस  माघ वदि-4 28 जनवरी 2016  गुरुवार  प्रतिकमण, स्नात्र पूजा, सामायिक, आयम्बिल, एकासना, उपवास, देववन्दन  आदि विविध आराधना कर श्रद्धांजलि अर्पण करें।