Posts

Showing posts from December, 2018

Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

नंदुरबार में कन्या संस्कार शिबिर आयोजित

नंदुरबार 15 नवंबर। खरतरगच्छाधिपति पू. आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी महत्तरा पदविभूषिता पू. चंपाश्रीजी म. एवं पू. साध्वी जितेंद्रश्रीजी म. की सुशिष्या धवलयशस्वी पू. साध्वी विमलप्रभाश्रीजी म. , पू. साध्वी हेमरत्नाश्रीजी म. , पू. साध्वी जयरत्नाश्रीजी म. , पू. साध्वी रश्मिरेखाश्रीजी म. , पू. साध्वी चारुलताश्रीजी म. , पू. साध्वी नूतनप्रियाश्रीजी म. , पू. साध्वी चारित्रप्रियाश्रीजी म. की निश्रा में खान्देश की पावन पुण्यधरा पर पहली बार न्ंादुरबार नगर में त्रिदिवसीय कन्या संस्कार शिबिर का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओ ने ही नहीं अपितु श्रावक एवं श्राविकाओं ने भी संपूर्ण भाग लिया। 13 नवम्बर से 15 नवम्बर तक इस शिबिर का आयोजन किया गया। इस शिबिर का मुख्य उद्देश्य आज के इस भाग-दौड़ और डिजिटल युग में हमारे समाज की परिस्थिति , धार्मिक परंपरा , संस्कृति , भगवान महावीर के उपदेश , माँ बाप के प्रति बच्चों का व्यवहार जैसे अनेक विषयों को ध्यान में रखते हुए पू. साध्वी नूतनप्रियाश्रीजी म. के मुख्य मार्गदर्शन में इस शिबिर का आयोजन किया गया। शिबिर में मागदर्शन हेतू कल...

जिनहरि विहार में ध्वजारोहण संपन्न

Image
विश्व विख्यात श्री पालीताणा तीर्थ स्थित श्री जिन हरि विहार धर्मशाला के श्री आदिनाथ परमात्मा से सुशोभित मयूर मंदिर का 15 वां वार्षिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम दि. 21 नवंबर 2018 को आनन्द व उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कायमी ध्वजा के लाभार्थी श्रीमती पुष्पाजी अशोकजी जैन परिवार द्वारा जिनमंदिर पर ध्वजा चढाई गई। प्रातः अठारह अभिषेक का आयोजन किया गया। सतरह भेदी पूजा पढाई गई। यह समारोह पूज्य मुनि श्री मौनप्रभसागरजी म. , पू. मुनि श्री मोक्षप्रभसागरजी म. , पू. मुनि श्री मननप्रभसागरजी म. , पू. मुनि श्री कल्पज्ञसागरजी म. एवं पू. साध्वी विशालप्रभाश्रीजी म. पू. साध्वी प्रियदर्शनाश्रीजी म. आदि साध्वी मंडल की पावन निश्रा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंत्री श्री बाबुलालजी लूणिया , कोषाध्यक्ष मेहता पुखराजजी तातेड , रतनलालजी बोथरा , भेरुभाई लूणिया , धर्मचंदजी बोहरा , धर्मचंदजी चौरडिया , विपुलभाई आदि अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे। इस मंदिर की प्रतिष्ठा वि.सं. 2059 कार्तिक सुदि 13 को पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरिजी म. (तत्कालीन उपाध्याय) की निश्रा में संपन्न हुई थी। - भागीरथ शर्मा , ...

मुमुक्षु शुभम लुंकड व अंशु देशलहरा का स्थान-स्थान पर अभिनंदन

इन्दौर 28 अक्टुंबर। मुमुक्षु शुभम लुंकड के दीक्षा मुहूर्त्त की उद्घोषणा के पश्चात् अनेक स्थानों पर अभिनंदन एवं चारित्र के भावों की अनुमोदना हो रही है। नंदुरबार , शहादा , भुज , अंजार , मुंबई , बालोतरा , बीकानेर , नागौर , बाडमेर , हालोल इत्यादि स्थानों पर वर्षीदान शोभायात्रा एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किये गए। स्थानीय श्रीसंघ एवं केयुप शाखा एवं केएमपी शाखाओं के साथ स्थानीय मंडल अभिनंदन समारोह को यादगार बनाने के लिए अनुमोदनीय पुरुषार्थ कर रहे है। बाडमेर 19 नवंबर। बाड़मेर शहर में आज एक साथ पांच मुमुक्षु जिनमें शुभम लुंकड , सुमित मेहता , अंशु देशलहरा , स्वीटी खजांची व सुरभि खजांची का भव्य वरघोड़ा सुखसागर नगर से परम पूज्य मुनिराज श्री मनितप्रभसागरजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन निश्रा में सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति में प्रस्थित हुआ जो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ कुशल-कांति-मणि प्रवचन वाटिका पहुंचा। जहाँ धर्म सभा का आयोजन हुआ। भव्य वरघोडे़ में आचार्य श्री कवीन्द्रसागरसूरिजी म.सा. व साध्वी सुरंजनाश्रीजी म. का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। रथ में विराजित दीक्षार्थी हाथ जोड़कर सभी का...

केएमपी द्वारा विशाल धार्मिक प्रदर्शनी का आयोजन

इन्दौर 18 नवंबर। पूज्य गुरुदेव आचार्य भगवंत खरतरगच्छाधिपति श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म. सा. आदि ठाणा व पू. महत्तरा श्री विनीताश्रीजी म.सा. एवं पू. महत्तरा श्री दिव्यप्रभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा के कृतज्ञता ज्ञापन के उपलक्ष में 18 नवम्बर को अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परीषद इन्दौर शाखा के अंतर्गत विशाल धार्मिक प्रदर्शनी जिसमें ( 1) जैन तत्वज्ञान ( 2) वास्तु ज्ञान ( 3) नरक व देवलोक की झलक ( 4) ध्यान साधना ( 5) जैन व्यंजन बनाना ( 6) आकर्षक व मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महावीर बाग एवं गुमाश्ता नगर के ज्ञानवाटिका के बालक-बालिकाओं ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। जिनमें खुशी सकलेचा , आदित्य सकलेचा , आगम पारख , ध्वजा पारख आकांशी पटवा , देशना जैन , परी गोलछा , मेरुशी लालन , कश्वी लालन , खुशी शाह , देशना जैन , महीप श्रीमाल , आर्णव जैप , समृद्धि पटवा , आरव नाहर , समृद्धि जैन ने प्रदर्शनी , भजन तथा अपने उद्गारों से पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपतिश्री के चरणों में कृतज्ञता ज्ञापन किया।

पू. आचार्य श्री जिनकान्तिसागरसूरीश्वरजी जी म.सा. की पुण्यतिथि का आयोजन

Image
गुवाहाटी 29 नवंबर। श्री जैन श्वेतांबर मंदिरमार्गी संघ , चातुर्मास समिति गुवाहाटी के तत्वावधान में गुवाहाटी नगर में पू. युगप्रभावक आचार्य भगवंत श्री जिनकान्तिसागरसूरीश्वरजी जी म.सा. की 33 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में पू. खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा की रचित श्री जिनकान्तिसागरसूरि गुरुपद पूजा पढ़ाई गई। पू. गणिनीपद विभूषिता सुलोचनाश्रीजी म.सा. की सुशिष्या पू. साध्वी प्रियस्मिताश्रीजी म. आदि ठाणा 6 के सान्निध्य में श्री गुलाबचंदजी नरेशचंदजी कोठारी परिवार ने पूजा का लाभ लिया। ता. 26 नवम्बर को प्रातः 6.30 बजे से गुरु इकतीसा जाप लाभार्थी श्री प्रसन्नचन्दजी , रविन्द्रकुमारजी डागा। ता. 27 को सामूहिक गुप्त एकासणा। ता. 28 को सामूहिक सामायिक में नवकार जाप श्री तिलोकचंदजी खजांची एवं पदमचंदजी बैगानी परिवार द्वारा। ता. 2 दिसंबर को मालीगांव गौशाला में गौ वात्सल्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहां अल्पाहार का लाभ श्री राजेन्द्रजी डाकलिया एवं पदमजी बैंगानी परिवार ने लिया। अहमदाबाद 29 नवंबर। परम पूज्य आचार्य श्री जिनकान्तिसागरसूरीश्वरजी म.सा. की 33 वीं पुण्यतिथ...

मुमुक्षु कुमारी अंशु देशलहरा की दीक्षा ता. 18 फरवरी को

Image
इन्दौर 17 नवंबर। नारायणपुर निवासी कुमारी अंशु देशलहरा की भागवती दीक्षा उज्जैन नगर में प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर ता. 18 फरवरी 2019 को संपन्न होगी। पिता श्री युधिष्ठिरजी , माता सौ. श्रीमती कल्पनादेवी की सुपुत्री 23 वर्षीया कुमारी अंशु देशलहरा ने पूजनीया प्रवर्तिनी श्री प्रमोदश्रीजी म.सा. की शिष्या पूजनीया माताजी म. श्री रतनमालाश्रीजी म. एवं पू. बहिन म. डॉ. श्री विद्युत्प्रभाश्रीजी म. की शिष्या बनेगी। देशलहरा परिवार ता. 17 नवम्बर को इन्दौर नगर में पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की सेवा में उपस्थित हुआ। सकल श्री संघ के समक्ष उन्होंने कुमारी अंशु की भागवती दीक्षा का शुभ मुहूर्त्त प्रदान करने की विनंती की। जिसे स्वीकार कर पूज्य गच्छाधिपतिश्री ने 18 फरवरी 2019 का शुभ मुहूर्त्त प्रदान किया। इस अवसर पर पूज्यश्री ने चारित्र की महिमा समझाई। उन्होंने कहा- कुमारी अंशु पिछले तीन वर्षों में बहिन म. डॉ. श्री विद्युत्प्रभाश्रीजी म.सा. की सन्निधि में चारित्र-शिक्षा ग्रहण कर रही है। इसका शांत स्वभाव अनुमोदनीय है। विपरीत परिस्थितियों में भी इसने अपने...