Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

केएमपी द्वारा विशाल धार्मिक प्रदर्शनी का आयोजन

इन्दौर 18 नवंबर। पूज्य गुरुदेव आचार्य भगवंत खरतरगच्छाधिपति श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म. सा. आदि ठाणा व पू. महत्तरा श्री विनीताश्रीजी म.सा. एवं पू. महत्तरा श्री दिव्यप्रभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा के कृतज्ञता ज्ञापन के उपलक्ष में 18 नवम्बर को अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परीषद इन्दौर शाखा के अंतर्गत विशाल धार्मिक प्रदर्शनी जिसमें (1) जैन तत्वज्ञान (2) वास्तु ज्ञान (3) नरक व देवलोक की झलक (4) ध्यान साधना (5) जैन व्यंजन बनाना (6) आकर्षक व मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में महावीर बाग एवं गुमाश्ता नगर के ज्ञानवाटिका के बालक-बालिकाओं ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। जिनमें खुशी सकलेचा, आदित्य सकलेचा, आगम पारख, ध्वजा पारख आकांशी पटवा, देशना जैन, परी गोलछा, मेरुशी लालन, कश्वी लालन, खुशी शाह, देशना जैन, महीप श्रीमाल, आर्णव जैप, समृद्धि पटवा, आरव नाहर, समृद्धि जैन ने प्रदर्शनी, भजन तथा अपने उद्गारों से पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपतिश्री के चरणों में कृतज्ञता ज्ञापन किया।

Comments

Popular posts from this blog

Tatvarth sutra Prashna

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।