|
आर्य मेहुलप्रभसागरजी के जन्म दिवस पर हुए कई कार्यक्रम |
बड़ा उपासरा में शांति स्नात्र पूजा का हुआ आयोजन
जैन भवन में हुआ सामूहिक गुरु इकतीसा पाठ का आयोजन
भादरिया गोशाला में हुआ जीवदया के कार्यक्रम का आयोजन
जैसलमेर, 22 सितम्बर। जैन ट्रस्ट जैसलमेर एवं सकल जैन समाज के तत्वावधान में पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति आचार्य देवेश श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म. सा. के शिष्य पूज्य मुनिराज श्री मयंकप्रभसागरजी म.सा. आदि ठाणा 2 का चातुर्मास स्वर्णनगरी में आराधना पूर्वक चल रहा है। चातुर्मास के मध्य आर्य मेहुलप्रभसागरजी म. सा. के जन्मदिवस के उपलक्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद शाखा जैसलमेर एवं खरतरगच्छ पार्श्व महिला परिषद जैसलमेर के तत्वाधान में प्रातः 9 बजे भगवान गोड़ी पार्श्वनाथजी का बड़ा उपासरा में भव्य भजनों के माध्यम से सामूहिक स्नात्र पूजा का भव्य आयोजन किया गया तत्पश्चात नवकार जाप एवं केशर पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन एवं प्रभावना का लाभ श्री भगवानदासजी जिंदानी परिवार ने लिया।
साथ ही सिटीपार्क के पास बाड़मेर रोड पर स्थित भादरिया गोशाला में जीवदया का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रात्रि 9 बजे स्थानीय जैन भवन में सामूहिक दादागुरुदेव इकतीसा पाठ का आयोजन उल्लास पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। जिसका लाभ श्री भगवानदासजी जिंदाणी परिवार ने लिया।
-तरुण जिंदाणी, जैसलमेर
Comments
Post a Comment
आपके विचार हमें भी बताएं