अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद् की घोषणा के अनुसार केयुप अथवा केएमपी द्वारा संचालित ज्ञान वाटिका में जिन्होंने पांच प्रतिक्रमण सूत्रें को स्पष्ट रूप से याद किया है, उन बच्चों को 21 हजार रूपये की राशि का तथा दो प्रतिक्रमण सूत्रें को याद करने वाले बच्चों को 11 हजार रूपये की राशि का प्रोत्साहन पुरस्कार अर्पण किया जायेगा।
इस घोषणा के अनुसार केयुप - केएमपी के चौथे राष्ट्रीय अधिवेशन में पूज्य गुरुदेव अवंति तीर्थोद्धारक खरतरगच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. आदि साधु साध्वी मंडल की पावन निश्रा में 5 छात्र-छात्रओं को पंच प्रतिक्रमण सूत्र स्मरण करने पर 21 हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत किया गया। तथा 48 छात्र-छात्रओं को 11 हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत किया गया।
उन सभी छात्र छात्रओं की स्वाध्याय प्रकोष्ठ संयोजक व केयुप के राष्ट्रीय महामंत्री रमेश लूंकड व उनकी टीम द्वारा परीक्षा ली गई।
इस पुरस्कार के प्रायोजक मोकलसर-बैंगलोर निवासी संघवी पुखराजजी तेजराजजी गोलेच्छा हैं। पिछले दो वर्षों से उनकी ओर से पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है।
साथ ही मोकलसर-हैदराबाद निवासी श्री रमेशकुमारजी पारख परिवार की ओर से सोने का सिक्का तथा केयुप की मुंबई शाखा की ओर से चांदी का सिक्का सभी उत्तीर्ण छात्र छात्रओं को प्रदान किया गया।
Comments
Post a Comment
आपके विचार हमें भी बताएं