अजमेर जिले में स्थित बिजयनगर
में नवनिर्मित श्री नाकोडा पाश्र्वनाथ जिन मंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा के संबंध में
प्रतिमाजी भराने, राजदरबार व नौकारसियों
पूजाओं आदि के चढावे हेतु ता. 26 नवम्बर 2017 को जाजम का शुभ मुहूत्र्त किया गया।
यह जाजम मुहूत्र्त पूजनीया प्रवर्तिनी
आगम ज्योति श्री प्रमोदश्रीजी म. सा. की शिष्या पूजनीया माताजी म. श्री रतनमालाश्रीजी
म.सा. पूजनीया बहिन म. डा. श्री विद्युत्प्रभाश्रीजी म.सा. पू. साध्वी डा. श्री नीलांजनाश्रीजी
म. आदि ठाणा में किया गया। पूज्याश्री का प्रवेश 26 को करवाया गया। पूज्याश्री के मंगल
प्रवचन वासक्षेप के पश्चात् जाजम के चढावे प्रारंभ हुए। कल्पनातीत चढावों के वातावरण
ने पूरे क्षेत्र में प्रभु भक्ति का अनूठा माहौल व्याप्त हो गया। पू. साध्वी श्री नीलांजनाश्रीजी
म. उदयपुर से विहार कर चार पांच दिन पहले बिजयनगर पधार गये थे।
इस मंदिर का निर्माण पूजनीया
बहिन म. डा. श्री विद्युत्प्रभाश्रीजी म.सा. की शिष्या पूजनीया साध्वी डा. श्री नीलांजनाश्रीजी
म. की प्रेरणा से श्री नाकोडा पूर्णिमा मंडल बिजयनगर की ओर से करवाया जा रहा है। इस
मंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी
म.सा. की निश्रा में 12 मार्च 2018 को संपन्न होगी। प्रतिष्ठा हेतु पंच दिवसीय महोत्सव
का आयोजन किया जायेगा। जाजम के चढावे करने हेतु विधिकारक श्री अरविन्दजी चैरडिया इन्दौर
वाले पधारे थे।
Comments
Post a Comment
आपके विचार हमें भी बताएं