Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

पूज्यश्री का कार्यक्रम

पूज्य गुरुदेव उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी .सा. पूज्य मुनि श्री मेहुलप्रभसागरजी . ने पालीताना नवाणुं यात्रा के आयोजन माला विधान के पश्चात् ता. 30 दिसम्बर को शुभ मुहूत्र्त में विहार किया है। वे धंधुका होते हुए ता. 6 जनवरी 2014 तक अहमदाबाद पधारेंगे। ता. 7 को विहार कर ता. 16 जनवरी तक हाडेचा पधार कर ता. 17 जनवरी को चितलवाना में नगर प्रवेश करेंगे।
शा. दलीचंदजी मिश्रीमलजी मावाजी मरडिया परिवार द्वारा ता. 18 से 20 जनवरी तक छह री पालक संघ यात्रा के निमित्त त्रिदिवसीय महोत्सव के पश्चात् 21 जनवरी 2014 को श्री शंखेश्वर महातीर्थ के लिये छहरी पालित संघ का प्रस्थान होगा। ता. 4 फरवरी को शंखेश्वर तीर्थ में प्रवेश कर ता. 5 फरवरी को संघपति माला का आयोजन होगा।
ता. 5 को ही दोपहर में विहार कर पूज्यश्री ता. 13 फरवरी तक मांडवला जहाज मंदिर पधारेंगे। वहाँ 5-7 दिनों की स्थिरता के पश्चात् बाडमेर की ओर विहार करेंगे। बाडमेर में श्री कल्याणपुरा पाश्र्वनाथ मंदिर का 5 मार्च 2014 को अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होगा। इस मंदिर का आमूलचूल जीर्णोद्धार संपन्न करवाया गया है।

संपर्क सूत्र-
पूज्य उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी .
श्री जिनकान्तिसागरसूरि स्मारक, जहाज मंदिर
पो. मांडवला- 343042 जिला-जालोर राज.
फोन- 96496 40451 - मुकेश- 9784326130




jahaj mandir, maniprabh, mehulprabh, kushalvatika, JAHAJMANDIR, MEHUL PRABH, kushal vatika, mayankprabh, Pratikaman, Aaradhna, Yachna, Upvaas, Samayik, Navkar, Jap, Paryushan, MahaParv, jahajmandir, mehulprabh, maniprabh, mayankprabh, kushalvatika, gajmandir, kantisagar, harisagar, khartargacchha, jain dharma, jain, hindu, temple, jain temple, jain site, jain guru, jain sadhu, sadhu, sadhvi, guruji, tapasvi, aadinath, palitana, sammetshikhar, pawapuri, girnar, swetamber, shwetamber, JAHAJMANDIR, www.jahajmandir.com, www.jahajmandir.blogspot.in,

Comments

Popular posts from this blog

Tatvarth sutra Prashna

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।