खरतरगच्छ प्रतिनिधि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोतीलालजी झाबक, मैं, सदस्य श्री सुरेशजी कांकरिया व श्री निर्मलजी मुणोत का एक प्रतिनिधि मण्डल ने गच्छीय साधु-साध्वीजी भगवंत, तीर्थ दर्शन तथा प्रतिनिधि महासभा के सदस्यता अभियान के लिए दिल्ली, जोधपुर, ओसियांजी, लोहावट, फलोदी, जैसलमेर, ब्रह्मसर, लोदरवा, अमरसर, बाड़मेर, बालोतरा, तथा चातुर्मास में संपन्न हो रही विभिन्न आराधना-साधना के लिए अनुमोदना प्रगट करने 20.08.18 से
26.08.18 तक यात्रा की।
प्रतिनिधि मण्डल ने अपनी यात्रा की शुरूआत दिल्ली के छोटी दादावाडी में बिराजित पू. साध्वी सौम्यगुणाश्रीजी म. आदि ठाणा-2 के
दर्शन से की व सदस्यता हेतु चर्चा हुई। मौसम के कारण हम लोग तीन घंटा विलंब से पहुँचे इसलिये म.सा. ने लौटते समय आने का भाव रखने का कहा ताकि संघ व उनके पदाधिकारी व्याख्यान में उपस्थित रहते हैं, उनसे अनुरोध करने के लिए कहा गया।
दिल्ली के पश्चात प्रतिनिधि मण्डल 21.08.18 को
सुबह जोधपुर के कम्युनिटी सेंटर में विराजित पू. साध्वी शुभदर्शनाश्रीजी म. आदि ठाणा-3 के
व्याख्यान में उपस्थित हुए। पश्चात पू. म.सा एवं संघ के अध्यक्ष श्री भूरचंदजी जीरावला, सचिव राजेन्द्रजी भंसाली, सहसचिव विवेक भंसाली, सदस्य श्री दानमलजी जैन आदि से मुलाकात कर सदस्य बनने एवं अभियान को जोधपुर में शुरू करने का आग्रह किया।
जोधपुर से ओसियां तीर्थ एवं माजीसा के दर्शन कर लोटावट में विराजित पू. साध्वी श्रद्धान्विताश्रीजी म. आदि ठाणा-2 के
दर्शन कर वहां चातुर्मास की व्यवस्था देख रहे श्री गौतमजी वैद आदि से मुलाकात कर फलोदी पहुंचे।
फलोदी के जैन न्याती नौहरा में विराजित बहिन म. पू. साध्वी विद्युत्प्रभाश्रीजी म. ठाणा-5 के
चरणों में वंदना करते हुए सुखशाता पूछी। म.सा. ने प्रतिनिधि महासभा के गतिविधियों की जानकारी ली, एवं आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा पर मार्गदर्शन किया। दिनांक 22.08.18 को
व्याख्यान का लाभ लेकर संघ के अध्यक्ष श्री जवरीलालजी बच्छावत, श्री रवीन्द्रजी नाहटा, श्री रमेशजी गोलेच्छा, श्री प्रदीपजी बच्छावत, श्री रवीन्द्रजी बच्छावत सहित सकल संघ से प्रतिनिधि महासभा के सदस्य बनने का अनुरोध किया गया।
फलोदी से जैसलमेर, ब्रह्मसर, लोदरवा, अमरसर होते हुये रात्रि विश्राम कुशल वाटिका बाड़मेर में किया। दि. 23.08.18 को पू. मुनि श्री मनितप्रभसागरजी म. आदि ठाणा-4 के
दर्शन-वंदन कर जिनवाणी का श्रवण किया तथा संघ के आगेवान श्री रतनलालजी संकलेचा, श्री मदनजी मालू, श्री बाबूलालजी बोथरा, श्री बाबूलालजी संकलेचा, श्री लूणकरणजी नाहटा, श्री सम्पतजी मालू से सदस्य बनाने पर चर्चा की एवं पू. मुनिश्री समयप्रभसागरजी म.सा को बड़ी तपस्या की साता पूछकर बाड़मेर नगर में ही विराजित पू. साध्वी सुरंजनाश्रीजी म. आदि ठाणा-7 का
एवं अंचलगच्छ के आचार्य श्री कवीन्द्रसागरसूरिजी म. आदि ठाणा के दर्शन वंदन का लाभ लिया।
कुशल वाटिका में नव निर्माणाधीन श्री जिनकुशलसूरि गुरुदेव की 108फीट की विशाल दादावाडी, मूर्ति, म्यूजियम आदि कार्य का अवलोकन कर बालोतरा में विराजित पूज्या साध्वी नीलांजनाश्रीजी म. आदि ठाणा-3 के
दर्शन कर रात्रि-विश्राम नाकोडा तीर्थ में किया।
24.08.18 को
नाकोडा में वासक्षेप पूजा कर व्याख्यान के समय बालोतरा पहुंचकर जिनवाणी का लाभ लिया एवं वहां के अध्यक्ष श्री मदनजी चोपडा, श्री अमृतजी सिंघवी, श्री जितेन्द्रजी गोलेच्छा, श्री लालचंदजी आदि से भी चर्चा की गई। सभी ने प्रतिनिधि महासभा का सदस्यता अभियान में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया, एवं अधिक से अधिक सदस्य बनाकर भेजने का विश्वास दिया।
हमारे साथ फलोदी से बालोतरा तक नीमच निवासी श्री सुनीलजी गोपावत एवं श्री मनोजजी अपने परिवार सहित थे। बालोतरा से जोधपुर के श्री बाड़मेर जैन समाज में विराजित पू. साध्वी प्रियसौम्यांजनाश्रीजी म. आदि ठाणा-4 के
दर्शन वंदन कर संघ के अध्यक्ष श्री वेदमलजी मालू, उपाध्यक्ष श्री शंकरलालजी बोहरा, सचिव श्री जसराजजी बोथरा, सहसचिव श्री प्रभुलालजी छाजेड, कोषाध्यक्ष श्री पुखराजजी सिंघवी से मुलाकात हुवी। सभी से प्रतिनिधि महासभा के सदस्य बनने का अनुरोध किया गया।
25.08.18 को पुनः दिल्ली स्थित छोटी दादावाडी में पू. साध्वी सौम्यगुणाश्रीजी म. आदि ठाणा के दर्शन कर व्याख्यान का लाभ किया एवं संघ के अध्यक्ष श्री जितेन्द्रजी राक्यान, श्री विरेन्द्रजी मेहता, केयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रतनजी बोथरा, दिल्ली केयुप अध्यक्ष श्री मनीषजी नाहटा, श्री प्रवीणजी चोरडिया, श्री प्रदीपजी नाहटा, श्री राकेशजी नाहटा, आदि से भी प्रतिनिधि महासभा के सदस्य बनाने पर चर्चा की गयी। पश्चात प्रतिनिधि महासभा के संस्थापक सदस्य श्री सम्पतराजजी बोथरा एवं श्रीमति सुमन हीरालालजी मुशर्रफ से भी मुलाकात की। आप दिल्ली के समाजिक कार्य में काफी सक्रिय है।
jahaj mandir, maniprabh, mehulprabh, kushalvatika, JAHAJMANDIR, MEHUL PRABH, kushal vatika, mayankprabh, Pratikaman, Aaradhna, Yachna, Upvaas, Samayik, Navkar, Jap, Paryushan, MahaParv, jahajmandir, mehulprabh, maniprabh, mayankprabh, kushalvatika, gajmandir, kantisagar, harisagar, khartargacchha, jain dharma, jain, hindu, temple, jain temple, jain site, jain guru, jain sadhu, sadhu, sadhvi, guruji, tapasvi, aadinath, palitana, sammetshikhar, pawapuri, girnar, swetamber, shwetamber, JAHAJMANDIR, www.jahajmandir.com, www.jahajmandir.blogspot.in,
Comments
Post a Comment
आपके विचार हमें भी बताएं