मुंबई 15 अगस्त। मुंबई के कपोलवाड़ी के प्रांगण में श्री जैन श्वे. खरतरगच्छ संघ मुंबई के तत्वावधान में श्री मणिधारी युवा परिषद् मुंबई द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 अगस्त को महाचमत्कारी दादा गुरुदेव के महापूजन का आयोजन किया गया।
गच्छ गणिनी गुरुवर्या श्री सुलोचनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा एवं साध्वी हेमप्रज्ञाश्रीजी म. आदि ठाणा की पावनकारी निश्रा में आयोजित इस महापूजन में सेंकडों गुरुभक्तों ने लाभ लिया।
54 जोड़ों के साथ महापूजन का विधिविधान कुलदीपभाई ने करवाया।
मुख्य पीठिका का लाभ सांचोर निवासी श्रीमान जीवराजजी उकचंदजी श्रीश्रीश्रीमाल परिवार ने लिया। सभी जोड़ों के चांदी की दादा गुरुदेव के पगलिया युक्त सुंदर मुद्रा प्रदान की गयी।
पूज्य गुरुवर्याजी के मुखारविंद से मंत्रोच्चार युक्त गुरुदेव पूजन से सभी जन मानस भाव विभोर हो गये। कार्यक्रम के पश्चात स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया जिसका लाभ केशवना निवासी श्रीमती आशादेवी सुमेरमलजी श्रीश्रीमाल परिवार ने लिया। सभी लाभार्थी परिवारों का बहुमान करते हुए परिषद् के अध्यक्ष पवनराज श्रीश्रीश्रीमाल ने सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया।
-धनपत कानुंगो, मुंबई
jahaj mandir, maniprabh, mehulprabh, kushalvatika, JAHAJMANDIR, MEHUL PRABH, kushal vatika, mayankprabh, Pratikaman, Aaradhna, Yachna, Upvaas, Samayik, Navkar, Jap, Paryushan, MahaParv, jahajmandir, mehulprabh, maniprabh, mayankprabh, kushalvatika, gajmandir, kantisagar, harisagar, khartargacchha, jain dharma, jain, hindu, temple, jain temple, jain site, jain guru, jain sadhu, sadhu, sadhvi, guruji, tapasvi, aadinath, palitana, sammetshikhar, pawapuri, girnar, swetamber, shwetamber, JAHAJMANDIR, www.jahajmandir.com, www.jahajmandir.blogspot.in,
Comments
Post a Comment
आपके विचार हमें भी बताएं