अखिल भारत 15 अगस्त। परम पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से संस्थापित अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद् के-युप, अपनी स्थापना से ही समाज सेवा, जीवदया, साधु साध्वी वैयावच्च, विहार सेवा, ज्ञान वाटिका द्वारा संस्कार वर्धन, स्वाध्याय शिविरों द्वारा पर्युषण आराधना, वांचना शिविरों द्वारा ज्ञान सेवा आदि क्षेत्रों में निरन्तर अपना अवदान दे रहा है।
गच्छ के समस्त युवाओं को एक छत्र के नीचे लाकर क्रांति की अलख जगाने के लिए परम पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म. सा. के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के उद्देश्य से ”के-युप की एक आवाज - सभी शाखाएं एक साथ” के
आह्वान के साथ अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद् द्वारा खरतरगच्छ के गौरवशाली सहस्राब्दी पर्व (1000 वर्ष) एवं देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त 2018 को
देश भर में सामूहिक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। केयुप की बैंगलोर, चेन्नई, रायपुर, सूरत, सूरत शहर शाखा, सूरत -2 (पाल), अहमदाबाद, नीमच, हैदराबाद, बीकानेर, अक्कलकुआ, दुर्ग, खापर, फलोदी, इचलकरंजी, कोट्टुर, सेलंबा, नवसारी, धमतरी, बालोतरा, खेतिया, तिरुपुर सहित देशभर की 25 से
भी अधिक शाखाओं में रक्तदान रूपी मानव सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
केयुप की विभिन्न शाखाओं द्वारा स्थानीय संघों के सहकार से वहां के स्थानीय अस्पताल एवं ब्लड बैंक के सहयोग से 1500 से
भी अधिक युनिट रक्त एकत्रित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। जिसमें खेतिया शाखा ने सबसे अधिक 161 यूनिट रक्त एकत्रित कर रिकॉर्ड कायम किया।
परम उपकारी गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के उद्देश्य से केयुप की सभी शाखाओं द्वारा किया गया यह सामूहिक प्रयास निश्चित ही सराहनीय है। समस्त रक्तदाताओं, सभी दानदाताओं, समस्त शाखाओं, सभी सदस्यों की भूरी भूरी अनुमोदना...
-धनपत कानुंगो
अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद्
राष्ट्रीय संयोजक (प्रचार प्रसार)
jahaj mandir, maniprabh, mehulprabh, kushalvatika, JAHAJMANDIR, MEHUL PRABH, kushal vatika, mayankprabh, Pratikaman, Aaradhna, Yachna, Upvaas, Samayik, Navkar, Jap, Paryushan, MahaParv, jahajmandir, mehulprabh, maniprabh, mayankprabh, kushalvatika, gajmandir, kantisagar, harisagar, khartargacchha, jain dharma, jain, hindu, temple, jain temple, jain site, jain guru, jain sadhu, sadhu, sadhvi, guruji, tapasvi, aadinath, palitana, sammetshikhar, pawapuri, girnar, swetamber, shwetamber, JAHAJMANDIR, www.jahajmandir.com, www.jahajmandir.blogspot.in,
Comments
Post a Comment
आपके विचार हमें भी बताएं