Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

khanted KANTED KHATER ABEDA GOTRA HISTORY खांटेड/कांटेड/खटोड/खटेड/आबेडा गोत्र का इतिहास


खांटेड/कांटेड/खटोड/खटेड/आबेडा गोत्र का इतिहास

आलेखकः- गच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी महाराज


इस गोत्र का उद्भव चौहान राजपूतों से हुआ है। प्रथम दादा गुरुदेव श्री जिनदत्तसूरि जिन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य गोत्र-निर्माण और जैन श्रावक निर्माण बनाया था, वे विहार करते हुए एक बार वि. सं. 1201 में मारवाड के खाटू गांव में पधारे।
गुरुदेव की अमृतमयी वैराग्यभरी देशना श्रवण करने के लिये समस्त जातियों के भव्य लोग उपस्थित होने लगे। गुरुदेव ने जीवन के लक्ष्य विषय को प्रवचन का आधार बनाया।
इस मानव जीवन को सफल करने का एक ही उपाय है- धर्म से जुडना... अपनी आत्मा से जुडना... सर्वविरति स्वीकार करना। सर्व विरति संभव न हो तो देश विरति स्वीकार कर सच्चा श्रावक बनना।
गुरुदेव के उपदेशों को श्रवण कर लोगों की मनोवृत्ति परिवर्तित होने लगी। हिंसा का त्याग कर जीवन को करुणामय बनाने का संकल्प ग्रहण करने लगे।
चौहान राजपूत श्री बुधसिंह व अडपायतसिंह दोनों भाई थे। वे गरीब थे। धन की कामना थी। गुरुदेव का नाम सुना तो वे प्रतिदिन प्रवचन में आने लगे। उस परिवार की दिनचर्या बदल गई थी। गुरुदेव के प्रभाव से वह कुछ ही दिनों में धनवान हो गया।

उसने माना कि यह सब गुरुदेव का ही चमत्कार है। उनकी साधना का ही प्रभाव है। जबसे गुरुदेव के संपर्क में हम आये हैं, तब से निरन्तर धनलाभ हो रहा है।
उन्होंने गुरुदेव के समक्ष भावुक होकर प्रार्थना की- हमें धर्म प्रदान कीजिये। पाप से छुटकारा दिलाईये।
गुरुदेव ने उन्हें जैन श्रावकाचार समझाया। उन्होंने सहज स्वीकार कर लिया।
गुरुदेव ने उनके सिर पर वासचूर्ण डाला। बुधसिंह चूंकि खाटू गांव के रहने वाले थे अतः खाटू से खांटेड कहलाये। कालान्तर में खांटेड का कांटेड, खटोड, खटोल आदि अपभ्रंश हो गये।
अडपायतसिंह से आवेडा गोत्र बना। प्रथम दादा गुरुदेव श्री जिनदत्तसूरि ने वि. सं. 1201 में इन गोत्रें की स्थापना कर ओसवंश में सम्मिलित किया।

कांकरिया गोत्र का इतिहास

मिन्नी/खजांची/भुगडी गोत्र का इतिहास

बरडिया गोत्र का इतिहास

रांका/वांका/सेठ/सेठिया/काला/गोरा/दक गोत्र का इतिहास

बाफना/नाहटा आदि गोत्रों का इतिहास

नाहटा गोत्र का इतिहास

रतनपुरा कटारिया गोत्र का इतिहास

झाबक/झांमड/झंबक गोत्र का इतिहास

खींवसरा/खमेसरा/खीमसरा गोत्र का इतिहास

पगारिया/मेडतवाल/खेतसी/गोलिया गोत्र का इतिहास

आयरिया/लूणावत गोत्र का इतिहास

बोरड/बुरड/बरड गोत्र का इतिहास

डोसी/दोसी/दोषी/सोनीगरा गोत्र का इतिहास

ढ़ड्ढ़ा/श्रीपति/तिलेरा गोत्र का इतिहास

राखेचा/पुगलिया गोत्र का इतिहास

कूकड चौपडा, गणधर चौपडा, चींपड, गांधी, बडेर, सांड आदि गोत्रें का इतिहास

समदरिया/समदडिया गोत्र का इतिहास

चोरडिया/गोलेच्छा/गोलछा/पारख/रामपुरिया/गधैया आदि गोत्रें का इतिहास

खांटेड/कांटेड/खटोड/खटेड/आबेडा गोत्र का इतिहास

गांग, पालावत, दुधेरिया, गिडिया, मोहिवाल, टोडरवाल, वीरावत आदि गोत्रें का इतिहास

गडवाणी व भडगतिया गोत्र का इतिहास

आघरिया गोत्र का इतिहास

पोकरणा गोत्र का इतिहास




Comments

Popular posts from this blog

Tatvarth sutra Prashna

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।