Posts

Showing posts from March, 2013

Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

JAI GURU MANIPRABH

पूज्य गुरुदेव उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. आज 29 मार्च को करमावास-समदडी बिराज रहे हैं। यहाँ से कल सुबह विहार कर अजित पधारेंगे। दो दिन वहाँ बिराजेंगे। वहाँ से 31 की शाम को विहार कर समदडी, पारलू होते हुए ता. 2 को बालोतरा पधारेंगे। जहाँ उनकी निश्रा में ता. 3 से 200 आराधक वर्षीतप की आराधना प्रारंभ करेंगे।

Padru me janmotsav samaroh

Image
Padru me janmotsav samaroh JAI JAI GURU MANIPRABH

FUNCTION IN PADRU ( BARMER-RAJ)

Image
पादरू, ता. 23 मार्च पूज्य गुरुदेव उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी महाराज ने आज कुशल कान्ति मणि मंडप में प्रवचन फरमाते हुए कहा- न तो जन्म पूजनीय होता है, न मृत्यु! पूजनीय होता है जीवन! जो आत्मा अपना जीवन सुधार लेता है, उसका जन्म भी और मृत्यु भी महोत्सव और पूजनीय हो जाता है। उन्होंने कहा- परमात्म पद की अनुकूलता हमें भी वैसी ही प्राप्त है, जैसी परमात्मा को प्राप्त थीं प्रश्न यह है कि हम उन अनुकूलताओं और साधनों का कितना उपयोग करते हैं! उन्होंने कहा- यह जीवन अनमोल है, इसका कोई मूल्य नहीं है । जीवन के बदले में हर वस्तु मिल सकती है परन्तु ऐसी कोई वस्तु नहीं है जिसके बदले में जीवन मिल सके । दुनिया के जितने भी धर्म  है सभी धर्मों ने मनुष्य जीवन की महिमा गाई है । संत तुलसीदास ने लिखा है- 'बडे भाग मानुष तन पावा' ! उन्होंने कहा- इस अनमोल, अनूठे, अद्वितीय, मनुष्य जीवन को पाकर यदि हमने व्यर्थ में खो दिया तो हमारे जैसा मूर्ख और कौन होगा ! उन्होंने कहा- जीवन प्रेम करने के लिये भी जब इतना छोटा है तो मनुष्य घृणा, वैमनस्य के लिये समय कैसे निकाल पाता है । इसका अर्थ यही है कि हमने अभी त

mehulprabh, kushalvatikaBOOK VIMOCHAN "MIL GAYO HIRO" BY BABULALJI MARDIYA, SOHANLALJI LUNIYA, MAHAVEER KANKRIYA. KUSHAL VATIKA_BARMER ON 11-02-2013

Image
mehulprabh, kushalvatika BOOK VIMOCHAN "MIL GAYO HIRO" BY BABULALJI MARDIYA, SOHANLALJI LUNIYA, MAHAVEER KANKRIYA. KUSHAL VATIKA_BARMER ON 11-02-2013