Posts

Showing posts from February, 2015

Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

परम पूज्य मरुधरमणि उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म. कर पत्र

Image

ब्रहमसर दादावाडी में 18-2 को सुबह दादा जिनकुशल गुरू मेला समारोहपूर्वक प्रारम्भ हुआ। प्रत्यक्ष प्रगट प्रभावी खरतरगच्छीय जैनाचार्य जिन कुशल सूरिजी महाराज की 682वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में परम पूज्य वसीमालानी रत्न शिरोमणि मुनि मनोज्ञसागरजी म. व तपस्वी मुनि नयज्ञसागरजी म. व साध्वी डाॅ. लक्ष्यपूर्णाश्रीजी म. आदि ठाणा की पावन निश्रा में भव्य उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ।

Image
धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए मुनि मनोज्ञसागरजी ने कहा कि दादा गुरुदेव यहां प्रत्यक्ष है। कुशलगुरुदेव के गुणों का स्मरण करते हुए कहा कि यहां का कण कण गुरुदेव की महिमा गा रहा है। यहां पर की गई भक्ति का फल अवष्य मिलता है।

Pranam Gurudev ।। स्वीकार करो दादा प्रणाम हमारा है ।।

Image
अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है स्वीकार करो दादा प्रणाम हमारा है नैनो में रंगे हो तुम मेरे दिल में बसे हो तुम अर्जी स्वीकार करो भवसागर पार करो फिर हाथ फिरा करके मेरा उद्धार करो गिरते को उठाना तो दादा काम तुम्हारा है स्वीकार करो दादा प्रणाम हमारा है 👏👏👏👏

Dada Gurudev ।।। दादा गुरुदेव का भजन  ।।।

Image
बोलिये दादा जिनकुशलसुरि गुरुदेव की जय         ।।। दादा गुरुदेव का भजन   ।।। देराउर में स्वर्ग हुवो वो मालपुरा में दर्श दियो.... माँ जैसल थारो पूत कठे वो कुशलसुरी गुरुदेव कठे हो सिवाना में जन्म लियो, हो..... वो मंत्रीश्वर रो लाल कठे         माँ जैसल.... मैं बांच्यो है इतिहासों में मायड़ थे ऐडा पूत जणाया थे नाम लजाओ नहीं थारो कलयुग में थे अवतार हुआ "छाजेड़" गौत्र उद्धार कियो हो.... वो कुशल सूरी गुरुदेव कठे          माँ जैसल.... वो धरती देराउर री जहाँ गुरुदेव का स्वर्ग हुआ एक भक्त री पुकार सुणी ने वो मालपुरा धाम बना हो अमावस री पूनम कीनी....हो.... वो कुशलसुरी गुरुदेव कठे।       माँ जैसल थारो....

कई गुरुवर इस दुनिया में, सबके रूप सुहाने हैं, मालपुरा में जो सजकर बैठा, हम उसके दिवाने हैं।

Image
बोलिये दादा जिनकुशल गुरुदेव की जय

मालपुरा दादा गुरुदेव चरण के आज के दर्शन।।। आज 18 फ़रवरी को प्रगट प्रभावी चौरासी गच्छ श्रंगारहार जंगम युग प्रधान भटारक खरतरगच्छ चारित्र चूड़ामणि तीसरे दादा श्री जिन कुशलसूरीश्वर जी म.सा. की 682 वीं स्वर्गारोहण जयंती समारोह बड़े हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है । उनका संक्षिप्त परिचय-

Image
आज 18 फ़रवरी को प्रगट प्रभावी चौरासी गच्छ श्रंगारहार जंगम युग प्रधान भटारक खरतरगच्छ चारित्र चूड़ामणि तीसरे दादा श्री जिन कुशलसूरीश्वर जी म.सा. की 682 वीं स्वर्गारोहण जयंती समारोह बड़े हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है । उनका संक्षिप्त परिचय- आपका जन्म राजस्थान के बाडमेर में गढ सिवाना में विक्रम स्वंत्त 1337 में छाजेड गोत्र में हुवा , आपके बचपन का नाम करमन था । आप व्याकरण न्याय साहित्य अलंकार ज्योतिष मंत्र तंत्र चित्राकव्य समस्या पूर्ति और जैन दर्शन के अभूतपर्व विद्वान् थे । आप भक्तों के रोम रोम में बसे हुवे हो जब भी भक्त आपको याद करते हैं ,आप तुरंत हाजिर हो जाते हो ,आपके राजस्थान में आज भी जयपुर में मालपुरा , जैसलमेर में बरमसर ,और बीकानेर में नाल दादावाडी हैं, जहा आपने अपने भक्तो को देवलोक होने के बाद दर्शन दिए और उनका मनोरथ पूरा किया । आपके चमत्कार अनगिनत हैं क्यों की आप सदैव भक्तो के लिए ही बने ,चाहे लुनिया जी श्रावक का आज के पाकिस्तान से अपनी बेटियों का शील बचाने के लिए बरमसर आना. एक शासन श्रावक भक्त को मालपुरा में साक्षात दर्शन देना करमचंद बछावत के मंत्री वरसिंह की प्रबल इच्छा का

Chennai me Diksha 25 April 2015 ko

Image

मुनिराज श्री मनोज्ञसागरजी म. जैसलमेर में गाजे-बाजे के साथ नगर प्रवेश जैन ट्रस्ट जैसलमेर व जैन श्री संघ की ओर से आज गड़ीसर चौराहे पर जैन मुनि पूज्य वसी मालाणी रत्न शिरोमणि ब्रहमसर तीर्थोद्धारक पू. मुनिराज श्री मनोज्ञसागरजी म.सा. एवं बालतपस्वी मुनि श्री नयज्ञसागरजी म.सा. का गाजे-बाजे के साथ स्वर्णनगरी में नगर प्रवेश करवाया। नाकोड़ा भवन में सभा भवन में मुनि मनोज्ञसागर जी म.सा. ने आए हुए सभी जैनधर्मावलम्बियों को संबोधित किया। आगामी भव्य दादा जिनकुशल गुरु मेला एवं तृतीय वार्षिक ध्वजारोहण महोत्सव दिनांक - 18 से 19 फरवरी तक ब्रहमसर तीर्थ में आयोजित होगा इस आयोजन को प.पू. मुनि श्री मनोज्ञसागर जी म.सा. अपनी निश्रा प्रदान करेंगे।

Image
आज १५ फरवरी २०१५ प.पू. गुरुदेव मुनि मनोज्ञसागर जी म.सा. ठाणा २ का जैसलमेर मे जैन श्री संघ व्दारा भव्य नगर परवेश करवाया गया... 16 फ़रवरी  शाम  को पू.गुरुदेव लौदरवा तीर्थ पधारेगें ता० १७ फरवरी को दोपहर तक गुरुदेव बरमसर गांव पधारेगें १८ फरवरी को सुबह कुशल धाम बरमसर तीर्थ पधारेगें l shree Manogyasagar ji ms

जहाज मंदिर वर्षगांठ संपन्न... श्री जिनकान्तिसागरसूरि स्मारक जहाज मंदिर की 16वीं वर्षगांठ पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री के शिष्य पूज्य मुनिराज श्री मनोज्ञसागरजी म. पू. मुनि श्री नयज्ञसागरजी म. की पावन निश्रा में ता. 2 फरवरी 2015 को मनाई गई। अठारह अभिषेक करवाये गये। सतरह भेदी पूजा पढाने के साथ शिखर पर ध्वजा चढाई गई। मुख्य ध्वजा के अमर लाभार्थी श्री पारसमलजी भानमलजी छाजेड परिवार की ओर से उनके परिवार ने ध्वजा चढाई। इस अवसर पर पूजनीया साध्वी श्री मुक्तिप्रियाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा का ट्रस्ट के आग्रह पर पदार्पण हुआ।

Image
जहाज मंदिर वर्षगांठ संपन्न...  श्री जिनकान्तिसागरसूरि स्मारक जहाज मंदिर की 16 वीं वर्षगांठ पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री के शिष्य पूज्य मुनिराज श्री मनोज्ञसागरजी म . पू . मुनि श्री नयज्ञसागरजी म . की पावन निश्रा में माघ सुदि 14 सोमवार ता . 2 फरवरी 2015 को मनाई गई। अठारह अभिषेक करवाये गये। सतरह भेदी पूजा पढाने के साथ शिखर पर ध्वजा चढाई गई। मुख्य ध्वजा के अमर लाभार्थी श्री पारसमलजी भानमलजी छाजेड परिवार की ओर से उनके परिवार ने ध्वजा चढाई। इस अवसर पर पूजनीया साध्वी श्री मुक्तिप्रियाश्रीजी म . सा . आदि ठाणा का ट्रस्ट के आग्रह पर पदार्पण हुआ।

साधु साध्वी समाचार...

0 पूज्य ब्रह्मसर तीर्थोद्धारक मुनि श्री मनोज्ञसागरजी म . सा . पूज्य मुनि श्री नयज्ञसागरजी म . सा . अहमदाबाद से विहार कर डीसा , पांथावाडा , भीनमाल होते हुए जहाज मंदिर मांडवला गुरु धाम पधारे। ता . 2 फरवरी को उनकी पावन निश्रा में जहाज मंदिर की वर्षगांठ मनाई गई। वहाँ से वे विहार कर ब्रह्मसर पधारेंगे। 0 पूज्य मुनि श्री मुक्तिप्रभसागरजी म . मनीषप्रभसागरजी म . चौहटन उपधान की संपन्नता के पश्चात् विहार कर जैसलमेर , अमरसागर , ब्रह्मसर आदि तीर्थों की यात्रा करते हुए लौद्रवपुर पधारे , जहाँ उनकी निश्रा में 26 जनवरी को जीर्णोद्धार कृत दादावाडी की प्रतिष्ठा संपन्न हुई। तत्पश्चात् वहाँ से पोकरण होते हुए फलोदी   पधारे । वहाँ उनकी निश्रा में 11 फरवरी को दादावाडी की प्रतिष्ठा संपन्न होगी। 0 पूज्य मुनि श्री मयंकप्रभसागरजी म . मेहुलप्रभसागरजी म . सा . सूरत बडौदा होते हुए खंभात पधारे। खरतरगच्छ के आराध्य देव श्री स्तंभन पाश्र्वनाथ परमात्मा की यात्रा संपन्न की। वहाँ से विहार कर ता . 2

तमिलनाडु प्रान्त के तिरूपुर नगर में श्री पाश्र्वनाथ परमात्मा के शिखरबद्ध मंदिर एवं दादावाडी की अंजनशलाका प्रतिष्ठा पूज्य गुरुदेव उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. पूज्य मुनि श्री विरक्तप्रभसागरजी म.सा. एवं पू. छत्तीसगढ़ रत्ना महत्तरा साध्वी श्री मनोहरश्रीजी म.सा. की शिष्या पू. साध्वी श्री तरूणप्रभाश्रीजी म. तथा पू. साध्वी श्री विमलप्रभाश्रीजी म. की शिष्या पू. साध्वी श्री मयूरप्रियाश्रीजी म., आदि साध्ाु-साध्वी मंडल की पावन निश्रा में ता. 26 जनवरी 2015 को अत्यन्त आनंद व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई।

तिरूपुर में दादावाडी की प्रतिष्ठा संपन्न इस नगर में विहार करते हुए 15 वर्ष पूर्व पध्ाारे पू . साध्वी श्री हेमप्रभाश्रीजी म . सा . ने इस नगर में दादावाडी बनाने की प्रेरणा दी। संघ का गठन हुआ। चार पांच वर्ष श्री मनोजकुमारजी हरण पध्ाारे। और जिन मंदिर दादावाडी का भूमिपूजन , खात मुहूर्त्त व शिलान्यास संपन्न हुआ।   महोत्सव का प्रारंभ 19 जनवरी को कुंभ स्थापना से हुआ। ता . 23 जनवरी को पूज्य गुरु भगवंतों का मंगल प्रवेश हुआ। ता . 25 जनवरी को भव्यातिभव्य शोभायात्रा का आयोजन श्री सुवििध्ानाथ मंदिर से किया गया। समस्त जैन समाज के अलावा तमिल समाज के लोगों का सहयोग पूर्ण रहा।

चेन्नई नगर में ता. 2 मई 2015 को वैराग्यवती कुमारी ममता बरडिया की भागवती दीक्षा पूज्य गुरुदेव उपाध्यायश्री मणिप्रभसागरजी म.सा. एवं पू. पाश्र्व मणि तीर्थ प्रेरिका साध्वी श्री सुलोचनाश्रीजी म. सुलक्षणाश्रीजी म. आदि की निश्रा में चूले में आयोजित होगी।

Image
चेन्नई में एक और दीक्षा होगी चेन्नई नगर में ता . 2 मई 2015 को वैराग्यवती कुमारी ममता बरडिया की भागवती दीक्षा पूज्य गुरुदेव उपाध्यायश्री मणिप्रभसागरजी म . सा . एवं पू . पाश्र्व मणि तीर्थ प्रेरिका साध्वी श्री सुलोचनाश्रीजी म . सुलक्षणाश्रीजी म . आदि की निश्रा में चूले में आयोजित होगी। यह ज्ञातव्य है कि कुमारी ममता की बडी बहिन पूजनीया साध्वी श्री सुलोचनाश्रीजी म . सा . के पास दीक्षित है।

कोयम्बतूर में ता. 2 फरवरी को मंगल मुहूत्र्त में परमात्मा स्तंभन पाश्र्वनाथ, दादा गुरुदेव श्री जिनदत्तसूरि, नाकोडा भैरव, घंटाकर्ण महावीर, श्री अंबिका देवी, श्री सरस्वती देवी, श्री काला गोरा भैरव, श्री पाश्र्व यक्ष एवं श्री पद्मावती देवी की प्रतिष्ठा की गई। मंदिर दादावाडी की प्रतिष्ठा संपन्न

Image
तमिलनाडु के कोयम्बतूर नगर में श्री झाबक परिवार द्वारा स्वद्रव्य से निर्मित श्री स्तंभन पाश्र्वनाथ जिन मंदिर एवं श्री जिनदत्तसूरि दादावाडी की अंजनशलाका प्रतिष्ठा पूज्य गुरुदेव उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म . सा . पूज्य मुनि श्री विरक्तप्रभसागरजी म . सा . एवं पूजनीया महत्तरा साध्वी श्री मनोहरश्रीजी म . सा . की शिष्या पूजनीया साध्वी श्री तरूणप्रभाश्रीजी म .   एवं पूजनीया महत्तरा श्री चंपाश्रीजी म . जितेन्द्रश्रीजी म . की शिष्या पूजनीया साध्वी श्री विमलप्रभाश्रीजी म . आदि के पावन सानिध्य में परम भक्ति भावना के वातावरण में संपन्न हुई।    ता  2   फरवरी   को   मंगल   मुहूत्र्त   में   परमात्मा   स्तंभन   पाश्र्वनाथ ,   दादा   गुरुदेव   श्री   जिनदत्तसूरि ,   नाकोडा   भैरव ,   घंटाकर्ण   महावीर ,   श्री   अंबिका   देवी ,   श्री   सरस्वती   देवी ,   श्री   काला   गोरा   भैरव ,   श्री   पाश्र्व   यक्ष   एवं   श्री   पद्मावती   देवी   की   प्रतिष्ठा   की   गई।

गलती निकालने की प्रवृत्ति रूग्ण मानसिकता का प्रतिबिम्ब है। और इसी से आदमी जीवन को दु:खमय बनाता है। अपने दोषों का अवलोकन करके सुध्ाारने का प्रयास करने में ही जीवन की सार्थकता है। और इसी से मन निर्विकार परमात्म स्वरूप का प्राप्त हो सकता है।

Image
नवप्रभात 0 उपाध्याय मणिप्रभसागरजी म. एक कलाकार ने प्रतिमा का निर्माण किया था। प्रतिमा बहुत ही सुन्दर बनी थी। एक व्यक्ति बडे ध्यान से उस प्रतिमा का निरीक्षण कर रहा था। कलाकार ने पूछा- कैसी बनी है प्रतिमा! कोई कमी तो नहीं रह गई है। आप जिस ढंग से प्रतिमा का अवलोकन कर रहे हैं, उससे ज्ञात होता है कि आप एक अनुभवी पारखी आदमी है। इस प्रतिमा के संदर्भ में कोई सुझाव हो तो बतायें। उस व्यक्ति ने कहा- प्रतिमा तो बहुत सुन्दर बनी है। पर इसका दायां गाल थोडा ज्यादा उपसा हुआ है। थोडा कम करेंगे तो प्रतिमा सर्वथा निर्दोष हो जायेगी।