Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

जम्बुद्वीप के भरत क्षेत्र में भविष्य काल में होने वाले तीर्थंकरों के पूर्व भव का नाम व भविष्य का नाम

1. श्रेणिक राजा का जीव, प्रथम नरक से आकर पहले ' श्री पद्मनाभजी ' होंगे।
2. श्री महावीर स्वामी जी के काका सुपार्श्व जी का जीव, देवलोक से आकर दुसरे ' श्री सुरदेव जी ' होंगे ।
3. कोणिक राजा का पुत्र उदाइ राजा का जीव , देवलोक से आकर तीसरे ' श्री सुपार्श्व जी ' होंगे।

4. पोट्टिल अनगार का जीव, तीसरे देवलोक से आकर चौथे ' श्री स्वयंप्रभ जी ' होंगे।
5. दृढ युद्ध श्रावक का जीव, पांचवे देवलोक से आकर पांचवें ' श्री सर्वानुभूति जी ' होंगे ।
6. कार्तिक सेठ का जीव, प्रथम देवलोक से आकर छठे ' श्री देवश्रुती जी ' होंगे ।
7. शंख श्रावक का जीव, देवलोक से आकर सातवें ' श्री उदयनाथ जी ' होंगे ।
8. आणन्द श्रावक का जीव, देवलोक से आकर आठवें ' श्री पेढ़ाल जी ' होंगे।
9. सुनंद श्रावक का जीव, देवलोक से आकर नववें ' श्री पोट्टिल जी ' होंगे।
10. पोखली श्रावक के धर्म भाई शतक श्रावक का जीव, देवलोक से आकर दसवें ' श्री सतक जी ' होंगे।
11. श्री कृष्ण जी की माता देवकी रानी का जीव, नरक से आकर ग्यारहवें ' श्री मुनिसुव्रत जी ' होंगे।
12. श्री कृष्ण जी का जीव, तीसरी नरक से आकर बारहवें ' श्री अमम जी ' होंगे।
13. सुजेष्टा जी का पुत्र, सत्यकी रूद्र का जीव, नरक से आकर तेरहवें ' श्री नि:कषाय जी ' होंगे।
14. श्री कृष्ण जी के भ्राता बलभद्र जी का जीव, पांचवें देवलोक से आकर चौदहवें ' श्री निष्पुलाक जी ' होंगे।
15. राजगृही के धन्ना सार्थवाही की पत्नी सुलसा श्राविका का जीव, देवलोक से आकर पन्द्रहवें ' श्री निर्मम जी ' होंगे।
16. बलभद्र जी की माता रोहिणी का जीव, देवलोक से आकर सोलहवें ' श्री चित्रगुप्त जी होंगे।
17. कोलपाक बहराने वाली रेवती गाथा पत्नी का जीव, देवलोक से आकर सत्रहवें ' श्री समाधिनाथ जी ' होंगे।
18. सततिलक श्रावक का जीव, देवलोक से आकर अठारहवें ' श्री संवरनाथ जी ' होंगे।
19. द्वारका दाहक द्वीपायन ऋषि का जीव, देवलोक से आकर उन्नीसवें ' श्री यशोधर जी ' होंगे।
20. करण का जीव, देवलोक से आकर बीसवें ' श्री विजय जी ' होंगे।
21. निर्ग्रन्थ पुत्र मल्लनारद का जीव, देवलोक से आकर इक्कीसवें ' श्री मल्यदेव जी ' होंगे।
22. अम्बड़ श्रावक का जीव, देवलोक से आकर बाइसवें ' श्री देवचन्द्र जी ' होंगे।
23. अमर का जीव, देवलोक से आकर तेइसवें ' श्री अनन्तवीर्य जी ' होंगे।
24. सतकजी का जीव, सर्वार्थसिद्ध विमान से आकर चौबीसवें ' श्री भद्रंकर जी ' होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

AYRIYA LUNAVAT GOTRA HISTORY आयरिया/लूणावत गोत्र का इतिहास

RANKA VANKA SETH SETHIYA रांका/वांका/सेठ/सेठिया/काला/गोरा/दक गोत्र का इतिहास

RAKHECHA PUGLIYA GOTRA HISTORY राखेचा/पुगलिया गोत्र का इतिहास