|
Udaipur उदयपुर में खरतर दिवस मनाया |
दिनांक 14 अगस्त 2016 को खरतर दिवस के उपलक्ष में उदयपुर में विराजित आयड तीर्थ में आचार्य श्री विजयअभयसेनसूरिजी म., थोब की वाड़ी संघ से उपाध्याय श्री नरेन्द्रविजयजी म.सा., अंचलगच्छ संघ से मुनिराज श्री तीर्थरत्नसागरजी म., हिरणमगरी संघ से साध्वी श्री संजयशीलाजी म., सूरजपोल दादावाडी संघ से मुुनिराज श्री मुक्तिप्रभसागरजी म. एवं मुनिराज श्री मनीषप्रभसागरजी म. आदि विशाल संख्या में साधु-साध्वी भगवन्तों का गुरुवन्दना व महापुरुषों की जीवनी पर प्रवचन का आयोजन उदयपुर के सुरजपोल स्थित श्री जिनदत्तसुरि दादावाडी के जिनकुशलसूरि मणि आराधना भवन में हुआ।
इस धर्मसभा का संचालन संगीतमय वातावरण में संगीतकार विनीत जैन द्वारा किया गया। सर्वप्रथम गुरूवंदना एवं मंगलाचरण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर मुनिराज श्री मनीषप्रभसागरजी म. ने खरतरगच्छ का इतिहास बताते हुए कहा कि संस्थापक आचार्य जिनेश्वरसूरिजी को वंदन करते हुये 1075 में मिले खरतर बिरुद का घटनाक्रम बताया। इस परंपरा में अनेक महापुरुष हुए जिन्होंने साहित्य सर्जन में अपना जीवन समर्पित किया। जिनशासन की उन्नति के लिये विस्तृत कार्य किये। कार्यक्रम के पश्चात धन्यवाद चातुर्मास संयोजक गजेन्द्रजी भंसाली द्वारा दिया गया। धर्मसभा के पश्चात साधर्मिक भक्ति का आयोजन रखा गया।
प्रेषक
प्रताप चेलावत
jahaj mandir, maniprabh, mehulprabh, kushalvatika, JAHAJMANDIR, MEHUL PRABH, kushal vatika, mayankprabh, Pratikaman, Aaradhna, Yachna, Upvaas, Samayik, Navkar, Jap, Paryushan, MahaParv, jahajmandir, mehulprabh, maniprabh, mayankprabh, kushalvatika, gajmandir, kantisagar, harisagar, khartargacchha, jain dharma, jain, hindu, temple, jain temple, jain site, jain guru, jain sadhu, sadhu, sadhvi, guruji, tapasvi, aadinath, palitana, sammetshikhar, pawapuri, girnar, swetamber, shwetamber, JAHAJMANDIR, www.jahajmandir.com, www.jahajmandir.blogspot.in,
Comments
Post a Comment
आपके विचार हमें भी बताएं