Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

SADHU SADHVI साधु साध्वी समाचार


0 पूज्य उपाध्याय श्री मनोज्ञसागरजी म. ठाणा 2 की पावन निश्रा में पू. साध्वी श्री सम्यग्दर्शनाश्रीजी म.सा. की प्रेरणा से कुशल दर्शन सोसायटी पर्वत पाटिया में निर्मित श्री विमलनाथ जिन मंदिर दादावाडी का प्रतिष्ठा महोत्सव दि. 6 फरवरी 2019 को प्रारंभ होगा। दि. 10 फरवरी 2019 को अंजनशलाका प्रतिष्ठा संपन्न होगी।
0 पूज्य गणिवर श्री मणिरत्नसागरजी म. की निश्रा में वैर नगर जिला- भरतपुर में दि. 9 फरवरी 2019 को प्रतिष्ठा संपन्न होगी।
0 पूज्य मुनि श्री महेन्द्रसागरजी म. आदि ठाणा कैवल्यधाम तीर्थ बिराज रहे है। उनके सानिध्य में दि. 10 फरवरी 2019 को मुमुक्षु पीयूष गोलछा और मुमुक्षु नवनीत बोथरा की भागवती दीक्षा महोत्सव संपन्न होगा।
0 पूज्य मुनि श्री मनितप्रभसागरजी म. एवं पूज्य मुनि श्री विरक्तप्रभसागरजी म. बालोतरा बिराज रहे है। वहाँ गांधीपुरा में उनकी प्रभावक प्रवचन शृंखला चल रही है। बालोतरा से आप कल्याणपुर की ओर विहार करेंगे। जहाँ उनकी निश्रा में जिनमंदिर की वार्षिक ध्वजा के निमित्त त्रिदिवसीय भव्य महोत्सव संपन्न होगा।
पूज्य मुनिप्रवर श्री समयप्रभसागरजी म. एवं मुनि श्री श्रेयांसप्रभसागरजी म. अध्ययन के लक्ष्य से बाड़मेर कुशल-वाटिका में बिराज रहे है।
0 पूजनीया महत्तरा पदविभूषिता श्री दिव्यप्रभाश्रीजी म. आदि ठाणा 4 उज्जैन अवन्ति तीर्थ बिराज रहे है।
0 पूजनीया प्रवर्तिनीवर्या श्री शशिप्रभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा आगरा बिराज रहे है। उनकी पावन निश्रा में आगरा में ता. 27 जनवरी 2019 को दादावाडी की प्रतिष्ठा हुई। इस दादावाडी का जीर्णोद्धार उनकी पावन प्रेरणा से संपन्न हुआ।
0 पूजनीया गणिनी प्रवरा श्री सुलोचनाश्रीजी म. पू. सुलक्षणाश्रीजी म. आदि ठाणा भिवंडी, नाशिक, मालेगांव, धुले, सेंधवा, इन्दौर होकर उज्जैन अवन्ति तीर्थ बिराज रहे है।
0 पूजनीया गणिनी प्रवरा श्री सूर्यप्रभाश्रीजी म. पू. पूर्णप्रभाश्रीजी म. आदि ठाणा 15 गोधरा, दाहोद, मोहनखेडा, भोपावर, धार होते हुए इन्दौर पधारे। वहां से विहार कर उज्जैन अवन्ति तीर्थ बिराज रहे है।
0 पूजनीया साध्वी श्री मनोरंजनाश्रीजी म. दुर्ग के आसपास विचरण कर रहे है।
0 पूजनीया साध्वी श्री मणिप्रभाश्रीजी म. आदि ठाणा कैवल्यधाम से जयपुर की ओर विहार करेंगे।
0 पूजनीया माताजी म. श्री रतनमालाश्रीजी म. पू. बहिन म. डॉ. श्री विद्युत्प्रभाश्रीजी म. आदि ठाणा 10 बिजयनगर से विहार कर भीलवाडा, चित्तौड, निम्बाहेडा, नीमच मन्दसौर होते हुए उज्जैन पधारे। उज्जैन अवन्ति तीर्थ बिराज रहे है।
0 पूजनीया साध्वी श्री सम्यग्दर्शनाश्रीजी म. आदि ठाणा 4 जयपुर से विहार कर भीलवाडा, उदयपुर, केशरियाजी होते हुए सूरत पधार गये है। जहां उनकी प्रेरणा से निर्मित जिनमंदिर के अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में अपनी सानिध्यता प्रदान करेंगे।
0 पूजनीया साध्वी श्री विमलप्रभाश्रीजी म. आदि ठाणा 7 नंदुरबार से मालेगांव, धुले, इन्दौर, हेते हुए उज्जैन अवन्ति तीर्थ पधारे हैं। प्रतिष्ठा महोत्सव में अपनी सानिध्यता प्रदान करेंगे।
0 पूजनीया साध्वी श्री कल्पलताश्रीजी म. आदि ठाणा शंखेश्वर में उनकी पावन निश्रा में नूतन यात्रिक भवन का उद्घाटन ता. 56 जनवरी को होने के पश्चात् विहार कर 8 फरवरी के आसपास उज्जैन अवन्ति तीर्थ पधारेंगें। प्रतिष्ठा महोत्सव में अपनी सानिध्यता प्रदान करेंगे।
0 पूजनीया साध्वी श्री प्रियस्मिताश्रीजी म. आदि ठाणा 6 आसाम में विचरण कर रहे हैं। उस क्षेत्र में अनुमोदनीय धर्मप्रभावना हो रही है।
0 पूजनीया साध्वी श्री विश्वरत्नाश्रीजी म. आदि ठाणा 4 पालीताना में बिराजित है। नवाणुं यात्रा आदि में संलग्न है।
0 पूजनीया साध्वी श्री प्रियरंजनाश्रीजी म. आदि ठाणा 3 बंगलुरु से गिरनार तीर्थ के लिए विहार किया है।
0 पूजनीया साध्वी श्री संघमित्राश्रीजी म. आदि ठाणा 3 उज्जैन अवन्ति तीर्थ बिराज रहे है। प्रतिष्ठा महोत्सव में अपनी सानिध्यता प्रदान करेंगे।
0 पूजनीया साध्वी श्री प्रियश्रद्धांजनाश्रीजी म. आदि ठाणा 8 सूरत बिराज रहे है।
0 पूजनीया साध्वी श्री अभ्युदयाश्रीजी म. आदि ठाणा कलिकुण्ड, दाहोद होते हुए उज्जैन पधारे हैं। प्रतिष्ठा महोत्सव में अपनी सानिध्यता प्रदान करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

AYRIYA LUNAVAT GOTRA HISTORY आयरिया/लूणावत गोत्र का इतिहास

RANKA VANKA SETH SETHIYA रांका/वांका/सेठ/सेठिया/काला/गोरा/दक गोत्र का इतिहास

RAKHECHA PUGLIYA GOTRA HISTORY राखेचा/पुगलिया गोत्र का इतिहास