दुर्ग नगर से पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. पूज्य मुनि श्री मनितप्रभसागरजी म., पूज्य मुनि श्री समयप्रभसागरजी म., पूज्य मुनि श्री विरक्तप्रभसागरजी म., पूज्य मुनि श्री श्रेयांसप्रभसागरजी म. ठाणा 6 एवं पूजनीया माताजी म. श्री रतनमालाश्रीजी म.
पूजनीया बहिन म. डाँ. श्री विद्युत्प्रभाश्रीजी म. पू. साध्वी श्री
प्रज्ञांजनाश्रीजी म. पू. साध्वी श्री नीतिप्रज्ञाश्रीजी म. पू. साध्वी श्री
निष्ठांजनाश्रीजी म. ठाणा 5 की पावन निश्रा में श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ एवं चातुर्मास समिति
दुर्ग के तत्वावधान में दुर्ग नगर से उवसग्गहर पार्श्वनाथ तीर्थ होते हुए
कैवल्यधाम तीर्थ के लिये पंच दिवसीय छह री पालित पद यात्रा संघ का आयोजन किया गया
है। इस संघ का आयोजन श्री भूरमलजी पतासी देवी बरडिया परिवार की ओर से होने जा रहा
है।
ता. 28 अक्टूबर को प्रवचन सभा में बरडिया परिवार व
श्री संघ ने पूज्यश्री से मुहूत्र्त प्रदान करने की विनंती की जिसे स्वीकार कर
पूज्यश्री ने कार्तिक पूर्णिमा का शुभ मुहूत्र्त प्रदान किया। ता. 14 को संघ दुर्ग नगर से प्रस्थान कर नगपुरा तीर्थ
पहुँचेगा, जहाँ तीर्थ वंदना
करके सिद्धाचल तीर्थ की भावयात्रा का कार्यक्रम होगा। ता. 15 को नगपुरा से विहार कर दुर्ग आयेगा, जहाँ बरडिया परिवार की ओर से जीवराशि क्षमापना
का कार्यक्रम होगा। ता. 16 को भिलाई होते हुए ता. 17 को कैवल्य धाम पहुँचेगा । ता. 18 को कैवल्यधाम में संघपति मालारोपण का विधान होगा।
jahaj mandir, maniprabh, mehulprabh, kushalvatika, JAHAJMANDIR, MEHUL PRABH, kushal vatika, mayankprabh, Pratikaman, Aaradhna, Yachna, Upvaas, Samayik, Navkar, Jap, Paryushan, MahaParv, jahajmandir, mehulprabh, maniprabh, mayankprabh, kushalvatika, gajmandir, kantisagar, harisagar, khartargacchha, jain dharma, jain, hindu, temple, jain temple, jain site, jain guru, jain sadhu, sadhu, sadhvi, guruji, tapasvi, aadinath, palitana, sammetshikhar, pawapuri, girnar, swetamber, shwetamber, JAHAJMANDIR, www.jahajmandir.com, www.jahajmandir.blogspot.in,
Comments
Post a Comment
आपके विचार हमें भी बताएं