Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

साधु साध्वी समाचार...

0 पूज्य ब्रह्मसर तीर्थोद्धारक मुनि श्री मनोज्ञसागरजी .सा. पूज्य मुनि श्री नयज्ञसागरजी .सा. अहमदाबाद से विहार कर डीसा, पांथावाडा, भीनमाल होते हुए जहाज मंदिर मांडवला गुरु धाम पधारे। ता. 2 फरवरी को उनकी पावन निश्रा में जहाज मंदिर की वर्षगांठ मनाई गई। वहाँ से वे विहार कर ब्रह्मसर पधारेंगे।
0 पूज्य मुनि श्री मुक्तिप्रभसागरजी . मनीषप्रभसागरजी . चौहटन उपधान की संपन्नता के पश्चात् विहार कर जैसलमेर, अमरसागर, ब्रह्मसर आदि तीर्थों की यात्रा करते हुए लौद्रवपुर पधारे, जहाँ उनकी निश्रा में 26 जनवरी को जीर्णोद्धार कृत दादावाडी की प्रतिष्ठा संपन्न हुई। तत्पश्चात् वहाँ से पोकरण होते हुए फलोदी पधारे वहाँ उनकी निश्रा में 11 फरवरी को दादावाडी की प्रतिष्ठा संपन्न होगी।
0 पूज्य मुनि श्री मयंकप्रभसागरजी . मेहुलप्रभसागरजी . सा. सूरत बडौदा होते हुए खंभात पधारे। खरतरगच्छ के आराध्य देव श्री स्तंभन पाश्र्वनाथ परमात्मा की यात्रा संपन्न की। वहाँ से विहार कर ता. 21 जनवरी को पालीताना पधार गये हैं। वहाँ व्याकरण, न्याय का अध्ययन प्रारंभ है। आगामी चातुर्मास पालीताना में होगा।

0 पूज्य मुनि श्री मनितप्रभसागरजी . समयप्रभसागरजी . श्रेयांसप्रभसागरजी . तिरूपातूर बिराज रहे हैं। वहाँ से विहार कर वे बैंगलोर पधारेंगे, जहाँ ता. 2 मार्च को शुभ मुहूत्र्त में उनकी पावन निश्रा में श्री विमलनाथ जिन मंदिर दादावाडी में एक देवकुलिका में दादा गुरूदेव श्री जिनकुशलसूरि की प्रतिष्ठा करवायेंगे। वहाँ से विहार कर अम्बूर तिन्नपट्टी पधारेंगे, जहाँ उनकी निश्रा में ता. 12 मार्च को प्रतिष्ठा संपन्न होगी। वहाँ से पूज्यश्री चेन्नई की ओर विहार करेंगे।
0 पूजनीया संघरत्ना साध्वी श्री शशिप्रभाश्रीजी .सा. आदि ठाणा जयपुर बिराज रहे हैं। उनकी पावन निश्रा में ता. 18 जनवरी को जवाहरनगर श्री महावीरस्वामी जिन मंदिर दादावाडी में शांतिसूरि आदि प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा संपन्न हुई है। उनका विहार संभवत: बीकानेर की ओर होगा।
0 पूजनीया पाश्र्वमणि तीर्थ प्रेरिका साध्वी श्री सुलोचनाश्रीजी .सा. आदि ठाणा नागपुर से ता. 17 जनवरी को विहार कर भद्रावती, चन्द्रपुर, आसीफाबाद होते हुए ता. 14 फरवरी तक वारांगल पहुँचेंगे। वहाँ से विजयवाडा होते हुए चैत्री ओली तक चेन्नई पहुँचने की संभावना है।
0 पूजनीया मारवाड ज्योति साध्वी श्री सूर्यप्रभाश्रीजी .सा. पूर्णप्रभाश्रीजी .सा. आदि ठाणा हुबली से विहार कर गदग पधारे हैं। वहाँ से स्वास्थ्य की अनुकूलतानुसार विहार कर कोप्पल, हाँस्पेट होते हुए बल्लारी पधारेंगे।
0 पूजनीया महातपस्वी साध्वी श्री सुलक्षणाश्रीजी .सा. आदि ठाणा जयपुर बिराज रहे हैं। वहाँ मोतीडुंगरी रोड स्थित प्राचीन दादावाडी में 23 फरवरी को होने वाले दादा गुरुदेव की प्रतिष्ठा महोत्सव को अपनी सानिध्यता प्रदान करेंगे।
0 पूजनीया माताजी . श्री रतनमालाश्रीजी .सा., पूजनीया बहिन . डाँ. श्री विद्युत्प्रभाश्रीजी .सा. ठाणा भद्रावती पधारे। वहाँ से विहार कर हिंगनघाट पधारे हैं। जहाँ ता. 24 जनवरी को जिन मंदिर की वर्षगांठ पर ध्वजारोहण के पश्चात् नागपुर की ओर विहार किया है। नागपुर में 4-5 दिन की स्थिरता के पश्चात् छत्तीसगढ की ओर विहार करेंगे।
0 पूजनीया धवल यशस्वी साध्वी श्री विमलप्रभाश्रीजी .सा. आदि ठाणा बाहुबली आदि तीर्थों की यात्रा करते हुए मैसुर पधारे। वहाँ से 22 जनवरी को विहार कर चामराजनगर, सत्यमंगलम् होते हुए ता. 1 फरवरी तक कोयम्बतूर पधार गये हैं। वहाँ से मदुराई होते हुए कन्याकुमारी पधारेंगे।
0 पूजनीया साध्वी मनोरंजनाश्रीजी .सा. श्री शुभंकराश्रीजी .सा. आदि ठाणा ने जैसलमेर से फलोदी की ओर विहार किया है।
0 पूजनीया साध्वी श्री तरूणप्रभाश्रीजी . सुमित्राश्रीजी .सा. ठाणा 4 कोयम्बतूर बिराज रहे हैं। पू. साध्वी श्री प्रियमित्राश्रीजी . के पांव में तकलीफ है। वे यहाँ स्वास्थ्य लाभ हेतु बिराज रहे हैं।
0 पूजनीया साध्वी श्री मनोरंजनाश्रीजी . आदि ठाणा 8 ने प्रतिष्ठा के पश्चात् जैसलमेर से फलोदी की ओर विहार किया है। फलोदी में होने वाली प्रतिष्ठा में पधारेंगे।
0 पूजनीया साध्वी श्री कल्पलताश्रीजी .सा. आदि ठाणा ने चौहटन से पाली की ओर विहार किया है। वे पाली में गौतम गुण विहार में ता. 2 फरवरी को आयोजित अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारेंगे।
0 पूजनीया साध्वी डाँ. श्री सौम्यगुणाश्रीजी .सा. ठाणा 4 की निश्रा में बाडमेर कुशल वाटिका में दूसरी वर्षगांठ का भव्य आयोजन हुआ। वहाँ से नाकोडाजी की ओर विहार किया है। ता. 2 फरवरी को होने वाली समवशरण मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव में अपनी सानिध्यता प्रदान करेंगे।
0 पूजनीया साध्वी श्री विरागज्योतिश्रीजी .सा. विश्वज्योतिश्रीजी .सा. ठाणा 3 सोलापुर से बिजापुर होते हुए ता. 28 जनवरी को चित्रदुर्गा पधारे। वहाँ से विहार कर हिरियुर होते हुए फरवरी के प्रारंभ में बैंगलोर पधारे। वहाँ से कन्याकुमारी की ओर विहार करेंगे।
0 पूजनीया साध्वी श्री प्रियस्मिताश्रीजी .सा. ठाणा 7 बल्लारी से विहार कर कम्पली पधारे हैं। वहाँ से 31 जनवरी को विहार कर हाँस्पेट होते हुए कोट्टूर पधारेंगे।
0 पूजनीया साध्वी श्री हेमरत्नाश्रीजी . आदि ठाणा 3 मैसूर बिराज रहे हैं। वहाँ से विहार कर हुबली, इचलकरंजी, पूना होते हुए मुंबई की ओर विहार करेंगे।
0 पूजनीया साध्वी श्री प्रियरंजनाश्रीजी . आदि ठाणा 3 धोलका बिराज रहे हैं। उनकी निश्रा में ता. 2 फरवरी को जिन मंदिर दादावाडी की वार्षिक ध्वजा चढाई गई। तत्पचात् विहार कर अहमदाबाद पधारे हैं।
0 पूजनीया डाँ. साध्वी श्री नीलांजनाश्रीजी .सा. आदि ठाणा 4 हुबली से विहार कर बीजापुर, सोलापुर, नांदेड, यवतमाल होते हुए ता. 22 जनवरी को हिंगनघाट पहुँचे। जहाँ अपनी गुरुवर्या बहिन . डाँ. श्री विद्युत्प्रभाश्रीजी .सा. के दर्शन किये।
0 पूजनीया साध्वी श्री प्रियश्रद्धांजनाश्रीजी .सा. ठाणा 3 पाश्र्वमणि तीर्थ बिराज रहे हैं। उनकी पावन निश्रा में पाश्र्वमणि तीर्थ पर दादा गुरुदेव श्री जिनकुशलसूरीश्वरजी .सा. की पुण्यतिथि पर मेले का आयोजन ता. 18 फरवरी को आयोजित होगा। होली तक पूज्याश्री यहीं पर बिराजेंगे।
0 पूजनीया साध्वी श्री श्रद्धांजनाश्रीजी .सा. दीपमालाश्रीजी . जोधपुर बाडमेर भवन में स्वास्थ्य लाभ हेतु बिराज रहे हैं।
0 पूजनीया साध्वी श्री मयूरप्रियाश्रीजी . ठाणा 3 ने कोयम्बतूर प्रतिष्ठा के पश्चात् तिरूपात्तूर की ओर विहार किया है। अम्बूर के पास तिन्नपट्टी में 12 मार्च को होने वाली प्रतिष्ठा में अपनी सानिध्यता प्रदान करेंगे। वहाँ से तिरूपातूर पधारेंगे, जहाँ उनकी प्रेरणा से होने वाले सामूहिक वर्षीतप के प्रत्याख्यान 14 मार्च को करवायेंगे।
jahaj mandir, maniprabh, mehulprabh, kushalvatika, JAHAJMANDIR, MEHUL PRABH, kushal vatika, mayankprabh, Pratikaman, Aaradhna, Yachna, Upvaas, Samayik, Navkar, Jap, Paryushan, MahaParv, jahajmandir, mehulprabh, maniprabh, mayankprabh, kushalvatika, gajmandir, kantisagar, harisagar, khartargacchha, jain dharma, jain, hindu, temple, jain temple, jain site, jain guru, jain sadhu, sadhu, sadhvi, guruji, tapasvi, aadinath, palitana, sammetshikhar, pawapuri, girnar, swetamber, shwetamber, JAHAJMANDIR, www.jahajmandir.com, www.jahajmandir.blogspot.in,

Comments

Popular posts from this blog

AYRIYA LUNAVAT GOTRA HISTORY आयरिया/लूणावत गोत्र का इतिहास

RANKA VANKA SETH SETHIYA रांका/वांका/सेठ/सेठिया/काला/गोरा/दक गोत्र का इतिहास

RAKHECHA PUGLIYA GOTRA HISTORY राखेचा/पुगलिया गोत्र का इतिहास