श्री गौडी पार्श्वनाथ
मूर्तिपूजक संघ सांचोर के ट्रस्टियों
का स्वागत
कांति मणि नगर,
मुंबई!
पूज्य गुरूदेव उपाध्याय
श्री मणिप्रभसागरजी
म.सा.
की पावन
निश्रा में
श्री जैन
श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ मुंबई द्वारा
श्री जैन
श्वेताम्बर गौडी पार्श्वनाथ मूर्तिपूजक संघ
पेढी के
ट्रस्टियों का भावभीना अभिनंदन किया
गया।
इस अवसर पर
प्रवचन फरमाते
हुए पूज्य
उपाध्यायश्री ने फरमाया- आप सभी
पुण्यशाली है कि वीतराग परमात्मा
के शासन
की सेवा
का आपको
अनूठा अवसर
उपलब्ध हुआ
है। यह
ध्यान में
लें कि
अध्यक्ष, महामंत्री,
कोषाध्यक्ष, ट्रस्टी बहुमानवाची पद नहीं
है, अपितु
जिम्मेदारी भरा पद है। ये
पद नहीं
बल्कि जिम्मेदारी
हैं। ट्रस्टी
को चाहिये
कि वह
अपने व्यक्तिगत
स्वार्थों से उपर उठकर शासन
और संघ
के हित
में कार्य
करे। संघ
सर्वोपरि है।
हमें संघ की
सेवा करने
के लिये
अपने समस्त
स्वार्थों का त्याग करना है।
मेरा निवेदन
है कि
आप सकल
संघ को
साथ लेकर
चले। सभी
के प्रेम
को संपादित
करते हुए
शासन व
संघ के
प्रति अपना
समर्पण भाव
व्यक्त करें।
निश्चित ही
आपके नेतृत्व
में शासन
व संघ
का नाम
और आगे
विकास के
पथ पर
बढेगा।
इस अवसर पर
श्री गौडी पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ
के नवनिर्वाचित
अध्यक्ष श्री
सी.बी.
जैन व
ट्रस्टियों का हार्दिक अभिनंदन किया
गया।
इस अवसर पर
श्री गौडी पार्श्वनाथ ट्रस्ट के नवनिर्वाचित महामंत्री
एवं श्री
जैन श्वेताम्बर
खरतरगच्छ संघ,
मुंबई के
संस्थापक अध्यक्ष
श्री प्रकाश
कानूगो ने
धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment
आपके विचार हमें भी बताएं