मूल सिवाना निवासी
श्रीमती बक्सु
देवी विरधीचंदजी
ललवानी परिवार
के श्री
माणकचंदजी शांतिलालजी दिलीपकुमारजी ललवानी परिवार
की ओर
से श्री
सम्मेतशिखरजी आदि पूर्व भारत के
तीर्थों की
यात्रा हेतु
स्पेश्यल ट्रेन
हेतु संघ
का आयोजन
किया जा
रहा है।
जिसका शुभ
मुहूर्त्त प्राप्त करने के लिये
ललवानी परिवार
अपने रिश्तेदारों,
मित्रों के
साथ गाजते
बाजते पूज्यश्री
की सेवा
में ता.
22 जुलाई 2012 को पहुँचा।
पूज्यश्री ने 21 दिसम्बर
2012 का सिवाना
से तथा
23 दिसम्बर 12 का अहमदाबाद से प्रयाण
का शुभ
मुहूर्त्त प्रदान किया। जिसे श्रवण
कर ललवानी
परिवार हर्ष
से नृत्य
करने लगा।
इस अवसर पर
पूज्यश्री ने फरमाया- शास्त्रों में
तो छहरी
पालित संघ
का विधान
है। आपको
यह शुभ
मुहूर्त्त इस संकल्प के साथ
प्रदान किया
जा रहा
है कि
पाँच वर्षों
के भीतर
आपको छहरी
पालित संघ
का लाभ
लेना है।
आप तीर्थों
की यात्रा
करने जा
रहे हैं।
वह यात्रा
निर्दोष हो,
रात्रि भोजन
का सर्वथा
त्याग हो,
सामायिक, प्रतिक्रमण,
पूजा आदि
आराधना का
वातावरण निर्मित
हो। इन
बातों का
विशेष ध्यान
रखे।
इस अवसर पर
ललवानी परिवार
की बहुओं
ने गीतिकाऐं
प्रस्तुत की।
अरूण ललवानी
ने आभार
प्रकट किया।
Comments
Post a Comment
आपके विचार हमें भी बताएं