Featured Post

Shri JINManiprabhSURIji ms. खरतरगच्छाधिपतिश्री जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है।

Image
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीजी महाराज आदि ठाणा जहाज मंदिर मांडवला में विराज रहे है। आराधना साधना एवं स्वाध्याय सुंदर रूप से गतिमान है। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र की वाचना चल रही है। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण एवं यूट्यूब (जहाज मंदिर चेनल) पे वीडियो दी जा रही है । प्रेषक मुकेश प्रजापत फोन- 9825105823

MINNI KHAJANCHI BHUGDI GOTRA HISTORY मिन्नी/खजांची/भुगडी गोत्र का इतिहास

मिन्नी/खजांची/भुगडी गोत्र का इतिहास
ये तीनों गोत्र एक ही परिवार की शाखाऐं हैं। इस गोत्र की उत्पत्ति चौहान राजपूतों से हुई है। संवत् 1216 में दूसरे दादा गुरुदेव मणिधारी जिनचन्द्रसूरीश्वरजी म- सा- के करकमलों द्वारा इस गोत्र की स्थापना हुई थी।
इतिहास कहता है कि एक बार मोहनसिंह चौहान उधार वसूली करके काफी धनराशि के साथ अपने शहर की ओर लौट रहे थे। बीच में डाकुओं का सामना हो गया। शस्त्रधारी डाकुओं के सामने सारा धन, सोना चांदी मोहरें आभूषण डाकुओं के हवाले कर दिये। पर बातों ही बातों में डाकुओं को उलझा कर एक रूक्के पर डाकुओं के सरदार के हस्ताक्षर करवा लिये। उस रूक्के में लूंटे गये धन का पूरा विवरण लिखा था, जिसे डाकु समझ नहीं पाये। साथ ही वहीं पर राह चलती एक वृद्ध महिला की साक्षी भी उसमें अंकित कर दी।
कुछ समय बाद संयोगवश डाकू उसी नगर में सेठ मोहनसिंह चौहान से लूंटा हुआ माल बेचने के लिये आये। इसे भी संयोग ही कहना चाहिये कि माल बेचने सेठ मोहनसिंह की दुकान के पगथिये चढने लगे। माल देखते ही मोहनसिंह ने डाकुओं को पहचान लिया।
डाकुओं को बातों में उलझाकर अपने सेवक द्वारा वहाँ के राजा के पास पूरा संदेश भेज कर सैनिकों को बुलवा लिया। सैनिकों ने डाकुओं को गिरफ्तार कर लिया।
राज्य के नियमानुसार डाकुओं पर केस चलाया गया। डाकुओं ने लूट से बिल्कुल इन्कार कर दिया। क्योंकि वे जानते थे कि सच बोलने से जेल जाना होगा।
यहाँ हमें एक ही स्वर में इन्कार करना है। फिर यह न्यायाधीश कैसे सिद्ध कर पायेगा कि लूट हमने की है।
न्यायाधीश ने गवाह के संदर्भ में सवाल किया। मोहनसिंह ने चतुराई से विचार कर कहा- हुजूर उस जंगल में और तो कोई साक्षी नहीं था, एक मिन्नी जरूर थी। मिन्नी मारवाडी में बिल्ली को कहते हैं।
यह सुनते ही डाकु चिल्ला उठे- कहाँ थी मिन्नी! उस समय तो वहाँ डोकरी थी। और तुम डोकरी को मिन्नी कहते हो!
मोहनसिंह चौहान उसकी बात को सुनकर मुस्कुरा उठा। न्यायाधीश ने मोहनसिंह की चतुराई को भांप लिया। वे समझ गये कि लूट की घटना सही है। तभी तो वहाँ यह डोकरी की बात कर रहा है।
न्यायाधीश ने लूट का सारा धन मोहनसिंह को वापस दिलवा दिया। मिन्नी वाली बात इतनी प्रसिद्ध हुई कि वे मिन्नी कहलाने लगे।
इन्हीं मोहनसिंह चौहान ने द्वितीय दादा मणिधारी जिनचन्द्रसूरि से वि. सं. 1216 में जैन धर्म स्वीकार किया। गुरुदेव ने मिन्नी गोत्र की स्थापना की।
परिवार में बोहर गत का व्यवसाय करने लगे। इस कारण इनके वंशज कांधल बोहरा कहलाये। इस परिवार के जांजणजी जैसलमेर की राजकुमारी गंगा के साथ विवाह कर बीकानेर आकर बसे। बीकानेर के महाराजा ने जांजणजी के पुत्र रामसिंह को अपने राज्य के खजाने का काम सौंपा। कई वर्षों तक खजाने का कार्य करने से इनका परिवार खजांची कहलाया।
इसी परिवार के एक वंशज सिंध देश में वहाँ के प्रसिद्ध भुगडी बेरों का व्यापार करते थे। इस कारण भुगडी शाखा की प्रसिद्धि हुई।

कांकरिया गोत्र का इतिहास

मिन्नी/खजांची/भुगडी गोत्र का इतिहास

बरडिया गोत्र का इतिहास

रांका/वांका/सेठ/सेठिया/काला/गोरा/दक गोत्र का इतिहास

बाफना/नाहटा आदि गोत्रों का इतिहास

नाहटा गोत्र का इतिहास

रतनपुरा कटारिया गोत्र का इतिहास

झाबक/झांमड/झंबक गोत्र का इतिहास

खींवसरा/खमेसरा/खीमसरा गोत्र का इतिहास

पगारिया/मेडतवाल/खेतसी/गोलिया गोत्र का इतिहास

आयरिया/लूणावत गोत्र का इतिहास

बोरड/बुरड/बरड गोत्र का इतिहास

डोसी/दोसी/दोषी/सोनीगरा गोत्र का इतिहास

ढ़ड्ढ़ा/श्रीपति/तिलेरा गोत्र का इतिहास

राखेचा/पुगलिया गोत्र का इतिहास

कूकड चौपडा, गणधर चौपडा, चींपड, गांधी, बडेर, सांड आदि गोत्रें का इतिहास

समदरिया/समदडिया गोत्र का इतिहास

चोरडिया/गोलेच्छा/गोलछा/पारख/रामपुरिया/गधैया आदि गोत्रें का इतिहास

खांटेड/कांटेड/खटोड/खटेड/आबेडा गोत्र का इतिहास

गांग, पालावत, दुधेरिया, गिडिया, मोहिवाल, टोडरवाल, वीरावत आदि गोत्रें का इतिहास

गडवाणी व भडगतिया गोत्र का इतिहास

आघरिया गोत्र का इतिहास

पोकरणा गोत्र का इतिहास




Comments

Popular posts from this blog

AYRIYA LUNAVAT GOTRA HISTORY आयरिया/लूणावत गोत्र का इतिहास

RANKA VANKA SETH SETHIYA रांका/वांका/सेठ/सेठिया/काला/गोरा/दक गोत्र का इतिहास

RAKHECHA PUGLIYA GOTRA HISTORY राखेचा/पुगलिया गोत्र का इतिहास